Home > पूर्वी उ०प्र० > दही हांडी प्रतियोगिता के साथ 56 भोग की झांकी लगायी जाएगी

दही हांडी प्रतियोगिता के साथ 56 भोग की झांकी लगायी जाएगी

माधव मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव का होगा लाइव प्रसारण
लखनऊ। नन्हे नन्हे हाथो से कान्हा के चित्रों में सुनहरे रंगो से भरना, कान्हा के लिए दही मटके को गोटा क्रिकरी व सतरंगी रंगों से सजाना, तथा 25फीट की ऊँचाई पर मण्डली के ग्वालो द्वारा दही हांडी फोड़ने जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इस बार जन्म उत्सव 24 अगस्त पर दही हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता का आयोजन पर शहर के विभिन्न क्षेत्रो ग्वालो की मंडलियों को आमंत्रित किया गया है जिसमे प्रत्येक मंडली में 15 ग्वालो को 25 फीट की ऊँचाई पर मटका फोड़ने वाली मंडली को पुरस्कृत किया जाएगा। इससे पहले दक्षिणावर्त(लक्ष्मी) शंख से भगवान श्रीकृष्ण का पंचाभिषेक मंत्र उच्चरण के साथ अभिषेक किया जाएगा तथा लॉर्ड कृष्णा संग सेल्फी प्वाइंट लगाया जाएगा ये जानकारी कार्यक्रम संयोजक अनुराग साहू ने दी। महामंत्री श्याम जी साहू ने बताया कि लखनऊ शहर में पहली बार जन्माष्टमी जन्म उत्सव के अवसर पर सूफी ब्रदर्स कुमार सनी, धनंजय मित्तल, नीतीश सिंह के सानिध्य में भजनों की अमृत वर्षा सूफी अंदाज में देखने को मिलेगी ये कार्यक्रम 24अगस्त को शाम 8बजे से जन्मोत्सव तक चलेगा बाबूगंज स्थित रामाधीन सिंह गर्ल्स पीजी कॉलेज के प्रबंधक कमेटी सदस्य शुभम सिंह प्राधानाचार्य डॉ रेनू सिंह के देखरेख झांकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसकी थीम भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के साथ आज के सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगी तथा प्रतियोगियों को श्री राधामाधव सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। माधव मन्दिर के एफबी पेज राधामाधवएलकेओ से घर बैठे भक्तो ने लाइव दर्शन कराया जाएगा संस्था के महामंत्री राकेश साहू ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मष्टमी का सीधा प्रासरण देश विदेश दूरदराज के भक्त उत्सव का आंनद ले पाएंगे। श्री राधामाधव सेवा संस्थान के सदस्य इस बार जन्मोउत्सव को भव्य बनाने के लिए संस्था के सदस्य अपने घर से निर्मित 56 भोग बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता, गोविन्द साहू, श्यामजी साहू, ओकार जायसवाल, राकेश साहू, मनोज साहू, दिनेश अग्रवाल, दीपक महरोत्रा बना कर लाएंगे और 56 भोग का स्वाद कान्हा को लडडू, बर्फी, रसगुल्ला स्वीठर्स से लेकर ड्राई फ्रुडर्स, फल केला, आम, अनार, अंगूर, इस प्रकार के 56 भोग झांकी लगाकर लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *