Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अयोध्या से प्रयागराज कुम्भ के लिए 39 ट्रेन व 296 बसों का संचालन शुरू

अयोध्या से प्रयागराज कुम्भ के लिए 39 ट्रेन व 296 बसों का संचालन शुरू

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
अयोध्या | प्रयागराज और अयोध्या के बीच आने जाने के लिए यात्रियों की सुविधा को लेकर योगी और मोदी सरकार ने व्यापक व्यवस्था किया है। जिसके तहत कुम्भ मेले में परिवहन निगम के 296 बस और 39 ट्रेनों को भी अयोध्या से प्रयागराज के लिए जोड़ा गया है।जिसका शुभारंभ रविवार से शुरू हो गया है। अयोध्या से कुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं ने ट्रेन और बसों को लेकर खुशी जाहिर की है। अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर महेंद्र नाथ ने रविवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अयोध्या फैजाबाद से 39 स्पेशल ट्रेनो की व्यवस्था की है। जिसकी शुरुआत आज से हुई है। स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था 3 मार्च तक जारी रहेगी। यह सभी ट्रेनें अयोध्या, फैजाबाद, सुल्तानपुर प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी। जहां पर श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान करने के लिए आसानी से पहुंच सकेंगे। सिर्फ यही नहीं प्लेटफॉर्म पर भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। स्टेशन में अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए गए हैं। त्वरित चिकित्सा के लिए भी प्लेटफॉर्म पर कैंप लगाए गए हैं। ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तुरंत उसे सुविधा मुहैया कराई जा सके। श्रद्धालुओं से बातचीत की तो सभी ने खुशी जाहिर किया। कहा कि पहले की अपेक्षा इस बार के कुंभ में केंद्र व प्रदेश सरकार अच्छी सुविधाएं मुहैया करा रही है। सभी ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार कुंभ की व्यवस्थाएं अलग ही नजर आ रही है।अयोध्या के विषय में कहा गया है कि गंगा बड़ी गोदावरी, तीरथ बड़ा प्रयाग, सबसे बड़ी अयोध्या नगरी जहां राम लीहिन अवतार। ऐसी धार्मिक मान्यता और अवधारणा से ओतप्रोत अधिकांश श्रद्धालु प्राचीन काल से ही प्रयागराज में कुम्भ के पुनीत अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करके अपना रूख सीधे अयोध्या की ओर करते हैं। जिससे अयोध्या में अघोषित मेले जैसा दृश्य बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *