Home > अवध क्षेत्र > भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े, हाथापाई देख सांसद पीछे हटे

भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े, हाथापाई देख सांसद पीछे हटे

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा सीट के लिए 21 को मतदान होना है। भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मैथानी की जीत पक्की करने के साथ ही गांधी संकल्प यात्रा को लेकर आगे बढ़ रहे सांसद सत्यदेव पचौरी की मौजूदगी में पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पहले धक्का-मुक्की हुई फिर हाथापाई शुरू हो गई। ये देख सांसद जी अपने पैर पीछे खीच लिए। तभी एकगुट ने बचाने की गुहार लगाई तो सत्यदेव पचौरी सुरक्षाकर्मियों के साथ आगे बड़े और किसी तरह से उन्हें शांत कराया।
इसी पर दोनों गुटों में कहासुनी शुरू हुई, फिर कॉलर पकड़े गए। हाथापाई होने लगी। सांसद यह नजारा देख दंग रह गए। उन्होंने झगड़ा शांत कराया और नाले की तरफ बढ़े। गदंगी देख नगर आयुक्त को फोन मिलवाया और खरी-खरी सुना दी। आगे भी जगह-जगह ऐसी गंदगी दिखी, लेकिन कार्यकर्ता चुप्पी साधे रहे। अलबत्ता सांसद बुरी तरह क्षुब्ध दिखे। कहा कि हालात चिंताजनक हैं, नगर निगम बहुत उदासीन है। सो इस बारे में नगर विकास मंत्री से बात करेंगे।
चुनावी शोर के साथ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रावतपुर के एकता चौराहे से गांधी संकल्प यात्रा लेकर चल पड़े। कार्यकर्ता महात्मा गांधी की तस्वीर वाले पोस्टर के साथ ही बापू के जयकारे लगा रहे थे। जनता नगर पहुंचते ही मसावनपुर नाला शुरू हो गया। तीखी बदबू सांसों को बेचौन करने लगी। इसी बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने सांसद जी को यहां की हकीकत से रूबरू कराया तो नाले के अंदर से पॉलीथिन लेकर उन्हें देने लगे। जिस पर दूसरे कुछ अन्य भाजपाईयों ने इसका विरोध किया तो मामला मारपीट पर आ गया। सांसद के सामनें दो गुटों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की।
मारपीट देख सांसद सत्यदेव पचौरी पहले नाराज हुए और दोनों गुटों को शान्त कराने का प्रयास किया। तभी एक गुट के कार्यकर्ता जोश में आ गए और ईंट पत्थर हाथों में उठा लिया। जिससे सांसद सत्यदेव पचौरी पीछे हट गए। फिर सुरक्षाकर्मियों की मदद से भाजपा कार्यकर्ताओं को शान्त कराया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के सामने नगर निगम की पोल खोल दी। कहा, पूरा इलाका कूड़े से पटा है। नगर आयुक्त, मेयर, पार्षद से लेकर सफाईकर्मी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *