Home > अवध क्षेत्र > एसीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

एसीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित का एसीएमओ अनूप श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सभी वार्डो का निरीक्षण किया । भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना । और फार्मासिस्ट के रजिस्टरों का निरीक्षण किया । उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया जिसमें अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । अनुस्पस्थित कर्मचारियों में गजेंद्र कुमार को फोन लगाया तो वो आउट आफ टाउन मिले । उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । साथ ही कोटेशन रजिस्टर का निरीक्षण किया । जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इंटरलाकिंग कार्य , वार्ड में गिट्टी , एल्यूमीनियम के दरवाजे , समर सेबल , बेडशीट जनरेटर में डीजल आदि के बिल भुगतान होना पाया गया । कोटेशन रजिस्टर में एम ट्रेडर्स का और शिव ट्रेडर्स के नाम पर भुतान किया गया है । जिनके बिल मिले सभी फर्में महमूदाबाद की है । एसीएमओ ने अकाउंटेंट बालक राम को फटकार लगाते हुए कहा तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी । जानकारी के मुताबिक लग भग 10 लाख का भुगतान पूर्व स्वास्थ्य अधीक्षक डा. आशीष सिंह द्वारा 4 नंबर को भुगतान किया गया है । वहीं आरबीएसके टीम का रजिस्टर अनुपस्थित मिला । जो पूर्व अधीक्षक अपने साथ लेकर महमूदाबाद चले गए है । संबंध में एसीएमओ ने फोन कर उनको फटकार भी लगाई । और सीघ्र रजिस्टर मिश्रित भेजने के निर्देश दिए । इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव , एचओ वासुदेव , बीसीपीएम मुकेश सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *