Home > अवध क्षेत्र > कानपुर में खुला अकाली दल का कार्यालय

कानपुर में खुला अकाली दल का कार्यालय

हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर | कानपुर के जवाहर नगर क्षेत्र में शिरोमणी आकाली दल के कार्यालय का रविवार को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप सिंह भोगल उपस्थित रहे। इस अवसर पर आकाली दल के नगर अध्यक्ष मोहकम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ ही कानपुर में सिक्खो की बडी संख्या है और इसी लिए यह एक बडा अवसर है जब अकाली दल ने इस ओर ध्यान दिया है और आज कानपुर में अकाली दल का कार्यालय खुला है। कहा कि आज सिक्ख समाज भारी संख्या में है लेकिन राजनैति स्तर पर उनका दखल कम है। सरकार कोई भी हो सिक्खो की समस्याओं पर कोई ध्यान नही देता। बताया कि सिक्ख अपने दम पर व्यापार करता है और अपनी समस्याओं का निस्तारण भी करता है। सरकार की तरफ से सिक्खो को कोई मदद नही मिलती बल्कि सिक्ख समाज प्रदेश और देश की तरक्की का अहम हिस्सा है। मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह भोगल ने कहा कि आकाली दल का उददेश्य है कि राजनैतिक स्तर से हटकर सभी सिक्ख भाईयों को एक प्लेटफार्म पर लाया जाये। कोई सपा को तो कोई बसपा को तो कोई भाजपा को पसंद करता है लेकिन यहां राजनैति पार्टी की कोई बात नही है। हम एक मंच पर होंगे तो हमारी ताकत ज्यादा होगी। हम अपने गरीब तपके के साथ हर धर्म तथा वर्ग की लोगो की मदद कर सकते है अपनी बात सरकार के कानो पर पहुंचा सकते है। इस अवसर पर नरेन्दर सिंह मिण्टा, मोहकम सिंह, महेन्दर सिंह, इन्दरजीत सिंह सांझा तथा शहर काजी आलम रजा नूरी के साथ अन्य सिक्ख समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *