Home > अवध क्षेत्र > गठबंधन से धबरायी हुई है भाजपा- शिवपाल यादव

गठबंधन से धबरायी हुई है भाजपा- शिवपाल यादव

हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर | उन्नाव और कठुआ में हुयी घटना को लेकर सपा नेता शिवपाल सिंह ने कानपुर में बीजेपी को आडे हाथों लेते हुए कहा िकइस पर कार्यवाही तो रही है, लेकिन योगी सरकार को समझने की कि ऐसी घटनाये क्यों हो रही है। समाजवादी पार्टी के कददावर नेता शिवपाल सिंह रविवार को शिवपाल सिंह यादव फैन्स एसोसियेश के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चैबे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आये थे। शिवपाल यादव ने अपने सम्बोधन के दौरान भाजपा सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए उन्नाव की घटना को दुखित बताया तथा कहा कि समाज में ऐसा नही होना चाहिये। साथ ही उन्होेने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी है उनके खिलाफ सरकार को कार्यवाही करनी चाहिये। सपा, बसपा और कांग्रेस गठबंधन पर उन्होने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए गठबंधन किया जा रहा है। गठबंधन होने से बीजेपी पार्टी निश्चित रूप से हट जायेगी। गठबंधन की सरकार बनी तो जनता के अच्छे दिन जरूर आयेंगे और जनता की जो भी समस्याये है उनको गठबंधन की सरकार दूर करेगी। लखनऊ कठुआ घटना पर वह बोले की भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है, उन्होने वादे किये थे और कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे लेकिन चार साल हो गए और आज तक अच्छे दिन नही आये। कहा कि बीजेपी ने कहा था कि 100 दिनों में भ्रष्टाचार समाप्त करके सबको पंद्रह पंद्रह लाख रूपया प्रत्येक खाते में भेजेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ। भ्रष्टाचार समाप्त होने के बजाय दस गुना और बढ गया है। जनता इतना परेशान हो गयी है कि जीना दुर्लभ हो गया है। शिवपाल ने कहा कि गठबंधन होने के भय से भाजपा इस समय धबरायी हुई है और इस गठबंधन से केंद्र व प्रदेश से बीजेपी का सफाया हो जायेगा, ऐसे में इनकी धबराहर वाजिब है। जब शिवपाल से पूंछा गया कि गठबंधन की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री कौन होगा उस पर वह चुप्पी साध गये। फिलहाल उन्होने कार्यकर्ताओं को मेहनत से पार्टी हित में कार्य करने की नसीहत दी।
कार्यकर्ताओं में नही आया सुधार
समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा उधम न हो और वह तब जब कोई बडा नेता आया हो। ऐसा ही कुछ शास्त्री नगर के जवाहर लाॅज में देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं का हुजूम मंच पर चढ गया, लाख कोशिशो के बावजूद भी कार्यकर्ता नही माने और जबरन शिवपाल सिंह के साथ सेल्फी लेने लगे। कुछ देर तक तो शिवपाल ने सेल्फी खिचवाकर कार्यकर्ताओ की उत्सुकता को शांत किया लेकिन हालत और भी बिगड गये। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार कार्यकर्ताओं को मंच से नीचे उतारा वहीं मंच से सटा तखत ध्वस्त हो गया जिसपर चढे कई कार्यकर्ता जमीन पर गिर पडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *