Home > अवध क्षेत्र > हूरिया फात्मा खान की पार्क का खैराबाद ललियापुर में निर्माण शुरू

हूरिया फात्मा खान की पार्क का खैराबाद ललियापुर में निर्माण शुरू

खैराबाद | खैराबाद स्टडी प्वांइट स्कूल की कक्षा-6 की छात्रा हूरिया फात्मा खान आफरीदी पुत्री नदीम हसन खाॅ के जरिये जिसने लगातार 2013 से 2017 तक कई बार पूर्व जिलाधिकारियों से तहसील दिवसों में सम्पर्क करके खैराबाद में भव्य तीन पार्कें, एक स्वीमिंग पूल, एक स्केटिंग ग्राउण्ड की मांग लगातार करती रही। जिसमें सबसे ज्यादा सफलता पूर्व जिलाधिकारी श्रीमान अमृत त्रिपाठी के सदर तहसील में होने वाले तहसील दिवस के दिन ट्राॅफी भंेट करते समय पार्क की मांग हूरिया फात्मा खान ने कर दी। जिस पर श्रीमान अमृत त्रिपाठी महोदय ने तत्काल प्रभाव से सिटी मजिस्ट्रेंट और अपर जिलाधिकारी को जाॅच कर दो दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा और इस पार्क के बनने का श्रेेय भी श्रीमान अमृत त्रिपाठी और हूरिया फात्मा खान को ही जाता है। पार्क लगभग 8 बीघा से अधिक और 70 से 80 हजार वर्गफुट में बनना चालू हो गयी। जबकि पूर्व में कई लोगों से इसके प्रयास किये गये थे, लेकिन पार्क का निर्माण कार्य नहीं हो सका। जिसमें दूसरे दिन ही सिटी मजिस्ट्रेट ने हूरिया फात्मा खान के साथ कई जगह पार्काें के लिए स्थान चयनित करने के लिए भ्रमण किया, जिसमें हूरिया फात्मा खान ने अपने स्कूल के समीप मेला मैदान के ठीक सामने सैय्यद हकीम मुशर्रफ हुसैन रोड, निकट हबीब खाॅ की आरा मशीन व मौर्या मार्केट के ठीक सामने पार्क की जगह का चयन करके जिलाधिकारी श्रीमान अमृत त्रिपाठी ने अपनी मंजूरी की मोहर लगा दीं और 27 लख 02 हजार रूपये का धन भी पार्क के निर्माण के लिये आवंटित कर दिया। जिसमें कुछ भू-माफियाओं के जरिये काफी विरोध भी हुआ, जिससे पार्क के काम में विलम्ब हो गया, वरना पार्क का उद्घाटन आने वाली ईंद के दिन हो जाता। जिसमें कस्बे के कुछ लोग पार्क बनने के खिलाफ थे, लेकिन जिलाधिकारी के आगे किसी की एक न चली। जिसका निर्माण कार्य पिछले महीने सोमवार केे दिन शुरू हुआ था और बहुत जल्दी इस पार्क में खैराबाद के तमाम लोग शाम व रात के समय अपने घरों से निकल कर मनोरंजन कर सकेंगे। वही दूसरी ओर भाजपा के वर्तमान सांसद माननीय राजेश वर्मा व माननीय राकेश राठौर महोदय को स्वीमिंग पूल के उद्घाटन के समय 01.04.2017 को समय शाम 04 बजे स्वीमिंग पूल और स्केटिंग ग्राउण्ड की मांग भी खैराबाद में हूरिया फात्मा खान के जरिये अपने सांसद और विधायक से कर दी गयी। जिस पर तत्काल प्रभाव से सांसद महोदय ने मंच पर आकर स्वीमिंग पूल और स्केटिंग ग्राउण्ड के लिए स्वीमिंग के उद्घाटन पर घोषणा भी कर दी। खैराबाद के लोगों का सपना एक 9 साल की बच्ची के जरिये जो सपना लोगों ने देखा न था, वह पूरे होन जा रहा है। जहाॅ पार्क बनना शुरू हो गयी, जिसमें पार्क के भव्य टीले पर बच्चे बैठकर और कलाबाजियाॅ खाकर मनोरंजन करेंगे, वहीं कस्बे के सभी लोगों के साथ आस-पास के रहीमाबाद, मानपुर, जलालपुर, परसेण्डी, टप्पाखजुरिया और सीतापुर के लोगों को एक भव्य पार्क का तोफा आने वाले दो महीनों में मिल जायेगा। सांसद व विधायक महोदय से की गयी मांग पर स्वीमिंग पूल और स्केटिंग ग्राउण्ड की भी जगह का चयन बी0जे0पी0 सांसद राजेश वर्मा व विधायक राकेश राठौर के द्वारा अति शीघ्र करवाकर हूरिया के अथक प्रयासों को पूरा किया जायेगा। जिससे कस्बे के लोगों को लखनऊ के जैसे डाइविंग स्वीमिंग पूल का तोफा केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार से मिलेगा। जिसमें सीतापुर जनपद के लोग बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए खैराबाद मंे प्रैक्टिस करके और गर्मी के मौसम में लोग स्वीमिंग पूल व स्केटिंग ग्र्राउण्ड का आनन्द लिया करेंगे। आने वाले समय में खैराबाद के बच्चों को सड़कों पर स्केटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हूरिया फात्मा खान के साथ सभी बच्चों ने पार्क के निर्माण के लिए पूर्व जिलाधिकारी और सांसद और विधायक सभी का धन्यवाद अदा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *