Home > स्थानीय समाचार > माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया जी द्वारा गोमतीनगर स्थित नगर निगम की केंद्रीय कार्यशाला का औचक निरिक्षण

माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया जी द्वारा गोमतीनगर स्थित नगर निगम की केंद्रीय कार्यशाला का औचक निरिक्षण

लखनऊ | माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया जी ने नव वर्ष की शुरुआत गोमतीनगर स्थित नगर निगम की केंद्रीय कार्यशाला का औचक निरीक्षण द्वारा किया जिसमें वहां पर काफी अनियमितताएं पाई गई जिस पर महापौर ने आर० आर० प्रभारी मोहन पांडेय को तुरंत सब कुछ व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। महापौर के उपस्थिति पंजिका मांगे जाने पर उसको दिखाने में असमर्थ रहे जिस पर महापौर ने कमर्चारियों की संख्या, उनकी पूर्व में दर्ज उपस्थिति समेत अन्य कार्यो की सूची तुरंत उनके कार्यालय में भेजने का निर्देश दिये एवं भविष्य में यथाशीघ्र बायोमेट्रिक उपथिति की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही साथ कार्यशाला में होने वाले आय-व्यय का लेखा-जोखा, वाहनों, कूड़ेदान एवं जेसीबी आदि की मरम्मत, उनसे संबंधित बीमा संबधी दस्तावेज़ इत्यादि भी प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही वाहनों से संबंधित जीपीआरएस का पिछले एक माह का ब्यौरा उपलब्ध कराने के साथ जीपीआरएस को उनके कैम्प कार्यालय से यथाशीघ्र जोड़ने की व्यवस्था करने को कहा जिससे वह स्वंय उसकी दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर सकें।
इसके अतिरिक्त महापौर ने एकीकृत नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर होने वाली ऑनलाइन शिकायतों की प्रक्रिया के बारे में विधिवत जानकारी ली। वहां पर स्थित कर्मचारियों ने बताया कि रोजाना 300-400 शिकायतें आती है और उनको दो से तीन दिन में निराकरण कर दिया जाता है, जिसपर महापौर द्वारा पिछले सप्ताह की शिकायतों और उनके निदान का विवरण कंप्यूटर पर दर्शाने को कहा तो कर्मचारी द्वारा सर्वर न आने की बात कही गयी तो महापौर ने कहा कि दूसरे कंप्यूटर पर तो सर्वर चल रहा है जिस पर कर्मचारी अगल-बगल झांकने लगा, जिस पर महापौर ने फटकारते हुए भविष्य में ऐसा न करने और अपने काम को ईमानदारी से करने को कहा। साथ ही महापौर ने जनता की समस्याओं को चौबीस घंटे के अंदर हल करने का आदेश दिया और कंट्रोल रूम को उनके आफिस से जोड़ने को भी कहा जिससे वह स्वयं भी शिकायतो के निपटाने की प्रक्रिया पर नज़र रख सकें। अंत में महापौर ने वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कमर्चारियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए ईमानदारी एवं लगन से अपने कार्य को करने का संकल्प दिलाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *