Home > अवध क्षेत्र > विकास खण्ड भरावन तथा कछौना में निरीक्षण एवं मनरेगा, आवास, शौचालय तथा एनआरएलएम के कार्यो पर समीक्षा की जायेगीः-आनन्द कुमार

विकास खण्ड भरावन तथा कछौना में निरीक्षण एवं मनरेगा, आवास, शौचालय तथा एनआरएलएम के कार्यो पर समीक्षा की जायेगीः-आनन्द कुमार

हरदोई | मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया है कि 09 जुलाई 2019 को विकास खण्ड भरावन के निरीक्षण एवं मनरेगा, आवास, शौचालय तथा एन0आर0एल0एम0 के कार्यो पर समीक्षा की जायेगी, तथा 10 जुलाई 2019 को पूर्वान्ह 11.30 बजे एच0सी0एल0 द्वारा विकास खण्ड कछौना में संचालित कार्यो का निरीक्षण एवं फीड बैक पर समीक्षा की जायेगी। उन्होने बताया कि 09 जुलाई को अपरान्ह 04.00 बजे विकास खण्ड मुख्यालय भरावन में कार्यो की कर्मचारीवार समीक्षा की जायेगी, जिसमें मनरेगान्तर्गत प्रत्येक ग्राम में कार्य चलने की कर्मचारीवार समीक्षा, मनरेगान्तर्गत सीक्योर के अन्तर्गत निर्गत स्वीकृतियों की समीक्षा, जुलाई 2019 तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कर्मचारीवार सृजित मानव दिवसों की समीक्षा तथा मनरेगान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष आवासों के स्वीकृत करने के कार्य की ग्रामवार समीक्षा व शौचालय निर्माण की समीक्षा के साथ ही एनआरएलएम के कार्यो की समीक्षा की जायेगी। इसी तिथि को अपरान्ह 5.30 बजे विकास खण्ड परिसर का निरीक्षण भी किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11.30 बजे एच0सी0एल0 द्वारा विकास खण्ड कछौना में संचालित कार्यो का निरीक्षण एवं फीड बैक लिया जायेगा। इसके उपरान्त अपरान्ह 01.00 बजे विकास खण्ड मुख्यालय कछौना पहुॅचकर कार्यो की कर्मचारीवार समीक्षा की जायेगी, जिसमें मनरेगान्तर्गत प्रत्येक ग्राम में कार्य चलने की कर्मचारीवार समीक्षा, मनरेगान्तर्गत ग्रामवार सीक्योर के अन्तर्गत निर्गत स्वीकृतियो की समीक्षा, जुलाई 2019 तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कर्मचारीवार सृजित मानव दिवसों की समीक्षा, मनरेगान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष आवासों के स्वीकृत करने के कार्य की ग्रामवार समीक्षा व शौचालय निर्माण की समीक्षा के साथ ही एनआरएलएम के कार्यो की समीक्षा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *