Home > अवध क्षेत्र > किसान का गेहूं पता होने पर चौकी इंचार्ज राहुल सिंह गौर ने तत्काल प्रभाव से छोड़ा

किसान का गेहूं पता होने पर चौकी इंचार्ज राहुल सिंह गौर ने तत्काल प्रभाव से छोड़ा

उनकी इस नजरिये को देख किसान का चहेरा खिला
लखीमपुर खीरी। मामला पसगवां कोतवाली की उचौलिया चौकी का है। जहाँ ऑटो में लदकर किसान का अपना गेहूं रोजा मंडी शाहजहांपुर की और ले जा रहा था।पुलिस को मिली सूचना की कोटेदार सरकारी गल्ले को बेल्क कर बाहर बेचने जा रहा है। तो शक के आधार पर उचौलिया चौकी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। देर शाम को चौकी इंचार्ज राहुल सिंह गौर ने उस से पूछताछ की तो पता चला कि वह पेशे से एक किसान है जिसका नाम जुग्गीलाल पुत्र छोटेलाल निवासी बरखेरा है। जो कि गेहूं बेचने के लिए रोजा मंडी शाहजहांपुर ले जा रहा था। जब उसने अपनी सारी बात चौकी इंचार्ज राहुल सिंह को बताई तो चौकी इंचार्ज राहुल सिंह गौर ने उसे गेहूं सहित साकुशल छोड़ दिया।उस के इस तरह छूट जाने पर कुछ कथित लोगो को यहा बात कुछ जमी नही क्योंकि वह लोग उस से कुछ पैसे लेने की ऐंठने की फ़िराक में थे।और उनकी दलाली चली नही जिससे उनके चेहरे मुरझा गये। और सही बात को गलत नजरिया दे दिये पर चौकी इंचार्ज ने बिना जाँच के कोई संघ्यन नही लिया और दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। उनके इस काम से उस किसान का चहेरा खिल गया औऱ उसने चौकी इंचार्ज की सराहना भी की और कहा जब तक आप जैसे इंचार्ज यहाँ है। तब तक हम सभी लोग सुरक्षित है।और दलालों की दलाली भी बन्द हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *