Home > अवध क्षेत्र > सिधौली ,बिजली विभाग के जेई के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी समेत पुलिस अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन।

सिधौली ,बिजली विभाग के जेई के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी समेत पुलिस अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन।

सिधौली/सीतापुर। संसद का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार हो रहे पत्रकारों के अधिकारों का हनन बढ़ता जा रहा है। सरकारी अधिकारी पत्रकारों को उनके काम करने से रोकते हैं। यदि कोई पत्रकार किसी भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ खबर प्रकाशित करता है अधिकारी उनके खिलाफ मुकदमा लिखवा देते हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली का सामने आया। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग सिधौली के जेई मोहित यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें साफ-साफ सुना जा सकता है कि जेई साहब ने कहा कि फ्री फंड में कोई काम नहीं होता। जब इस ऑडियो को पत्रकार हिमांशु शुक्ला ने प्रकाशित किया तो जेई साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। जेई साहब एवं उनके समर्थक पत्रकार हिमांशु को लगातार ऑडियो वायरल न करने की बात कह रहे हैं एवं झूठे मुकदमों में फंसा देने तथा जान से मार देने की धमकी दे रहे है। जेई साहब ने पत्रकार हिमांशु एवं अब तक टीवी के संपादक राजेश सिद्धार्थ पर कोतवाली सिधौली में लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही। इसी को लेकर पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष गंगाराम यादव ने समस्त मीडिया कर्मियों के साथ प्रभारी निरीक्षक सिधौली, क्षेत्राधिकारी सिधौली एवं उप जिलाधिकारी सिधौली को लिखित ज्ञापन देकर जेई मोहित यादव के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पत्रकार एकता संघ जिला अध्यक्ष गंगाराम यादव ने बताया कि जेई सिधौली के द्वारा सिधौली के पत्रकार हिमांशु शुक्ला के खिलाफ झूठे मुकदमे की तहरीर दी है। जेई के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। इसको लेकर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक को लिखित ज्ञापन सौंपा गया है तथा 24 घंटे का समय दिया गया है। यदि 24 घंटे में जेई के ऊपर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर पत्रकार हिमांशु शुक्ला, गंगाराम यादव, अतुल तिवारी, गुरप्रीत सिंह, सुभाष गिरी, निर्दोष कुमार तिवारी, ममता तिवारी, संतोष दिक्षित संजय कुमार पांडे, जियाउल हक, वैस खान, कमलेश कुमार, उमेश बाजपेयी, मोहित यादव समेत दर्जनों पत्रकारगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *