Home > अवध क्षेत्र > तेज रफ्तार के साथ आमने सामने भिंडी बाइक, एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल*

तेज रफ्तार के साथ आमने सामने भिंडी बाइक, एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल*

कछौना/हरदोई। स्थानीय ब्लॉक् कछौना के मेन चौराहे से गौसगंज रोड पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं यहां दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व कछौना पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कछौना में भर्ती कराया जहां डॉक्टर मनीष मिश्रा ने घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल हरदोई के लिए रिफर कर दिया। घटना कछौना थाना क्षेत्र के कछौना गौसगंज रोड की है यहाँ आदर्श पुत्र संतोष कुमार निवासी काजीपुर फरहतनगर बालामऊ अपने निजी काम से अपनी मोटर साईकल ग्लैमर गाड़ी नंबर UP30AB0145 से आये थे जो कि बालामऊ से अटवाकुरशठ होते हुए अपने घर जा रहे थे वही दूसरी ओर धीरज पुत्र अमरपाल व धीरज की सांस लीलावती पत्नी रमेश निवासी अदिलापुर बघौली चौराहा हरदोई जो कि अपने नानी के यहां राखी लेकर आये थे धीरज की नानी गंगू खेड़ा गौसगंज में रहती थी दिन बुधवार को दोपहर के समय गौसगंज से धीरज अपनी सांस के साथ मोटर साईकल से वापसी कर रहे थे रास्ते मे बालामऊ से 1 किलोमीटर पहले धीरज और आदर्श की तेज रफ्तार मोटर साईकल की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गयी जिससे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने तीनों लोगो को पहले ज्योति हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ मामला गंभीर देखते हुए सीएचसी कछौना भेजा। सीएचसी में डॉक्टर मनीष मिश्र ने हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस भीषण हादसे के पीछे कारण तेज रफ्तार होना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *