Home > अवध क्षेत्र > कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि के लिए संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलायें

कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि के लिए संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलायें

हरदोई | जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ब्लाक सुरसा की ग्राम पंचायत बिराहिमपुर में स्थिति अस्थाई पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां रखे गये गौवंशों की संख्या, टीन शेड, पानी, विद्युत आदि के बारे में जानकारी ली तथा कम्पोस्ट खाद के लिए तैयार कराये गये गड्ढों को भी देखा तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जेएन पाण्डेय को निर्देश दिये कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि के लिए संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलायें ताकि वह उसी अनुसार खाद बना सके। उन्होने पशु आश्रय स्थल पर पशुओं की देखरेख हेतु कराये कार्यो के प्रति उपस्थित ग्राम प्रधान अमर सिंह, सचिव सत्येन्द्र तथा पशु चिकित्साधिकारी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पशु आश्रय से अपने क्षेत्र के लोगों को गौवंश पालने के लिए पे्ररित करें और जिन पशु पालकों को गौवंश दिये जाये उनका नाम, पता तथा दिये गये पशु का टैक नम्बर अवश्य लिख लें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पशु आश्रय से दो बैल एवं एक गाय लेने वालों से पूछा कि वह इनका भरण पोषण कैसे करेगें तो उन लोगों ने बताया कि बैलों से खेती का कार्य लेगें तथा गाय को अच्छा हरा चारा आदि देकर उन्हें अधिक दूध देने लायक बनायेगें। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें पशु पालन हेतु प्रति पशु 900/-रू0 खाते के माध्यम से दिया जायेगा जिससे वह पशुओं की और अच्छी तरह देखभाल कर सकते है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ब्लाक सुरसा के ग्राम बौसरा में बन रहे स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निरीक्षण किया तथा निर्माण संस्था आरईएस के अधिकारी श्री गुप्ता को निर्देश दिये कि उपकेन्द्र के निर्माण में मानक के अनुरूप के अनुसार मसाले आदि का प्रयोग किया जाये। इस अवसर पर उन्होने खिड़की में लगी जाली की सरिया को भी नाप कर देखा तथा लगाये जा रहे टायल एवं सीमेंट आदि के नमूने भी लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *