Home > अवध क्षेत्र > टीबी मरीजों की जियो टैगिंग शुरू, घर के लोकेशन का चलेगा सही पता

टीबी मरीजों की जियो टैगिंग शुरू, घर के लोकेशन का चलेगा सही पता

निक्षय पोर्टल पर तीन साल के मरीजों की लोकेशन की जा रही अपडेट
हरदोई। जिले में क्षय (टीबी) रोगियों को ढूँढने और ट्रेसिंग के लिए जियो टैगिंग शुरू हो गयी है। इससे न केवल मरीज के घर की सही लोकेशन का पता आसानी से लगाया जा सकता है बल्कि जांच टीमें भी उन तक आसानी से पहुँच सकती हैं। यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी अमरजीत सिंह अजमानी ने दी। उन्होंने बताया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी को वर्ष 2025 तक देश से खत्म करने का संकल्प लिया है और स्वास्थ्य विभाग भी उसी दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया- राज्य क्षय रोग विभाग द्वारा संचालित निक्षय पोर्टल पर मरीजों की जियो टैगिंग की जा रही है। शासन ने वर्ष 2019, 2020 और 2021 तक के क्षय रोगियों की जियो टैगिंग करते हुए उनकी लोकेशन निक्षय पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। जिले में स्वास्थ्यकर्मी, क्षय रोगियों के घर-घर जाकर उनकी लोकेशन निक्षय पोर्टल पर दर्ज करा रहे हैं। इसमें सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों के रोगियों को शामिल किया गया है।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के पब्लिक प्राइवेट मिक्स (पीपीएम) समन्वयक उपदेश कुमार सिंह ने बताया- जियो टैगिंग से मरीज की मॉनिटरिंग आसान होगी। जियो टैगिंग से यह पता चल पायेगा कि किस क्षेत्र या गाँव में क्षय रोगी ज्यादा हैं जिससे उन क्षेत्रों में सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान में विशेष ध्यान दिया जा सकेगा। वर्ष 2019 में 8285, 2020 में 6272 तथा एक जनवरी 2021 से 15 जून 2021 तक जिले में 3078 क्षय रोग के मरीज अधिसूचित हैं। इसमें सरकारी क्षेत्र से 15,664 तथा निजी क्षेत्र के 1971 मरीज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *