Home > अवध क्षेत्र > सीएमओ ने किया सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारंभ

सीएमओ ने किया सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारंभ

को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण जरूरी : सीएमओ
हरदोई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओम प्रकाश तिवारी ने सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय में बच्चे को टीका लगाकर सघन मिशन इंद्रधनुष-4 अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा- पाँच वर्ष तक के बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सम्पूर्ण टीकाकरण बहुत जरूरी है। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत नियमित टीकाकरण से किन्हीं कारणों से वंचित शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया जाना है। इसके साथ ही ईंट भट्टों पर काम करने वाले, सुदूर क्षेत्रों और मलिन बस्तियों में रहने वालों का भी इस अभियान के तहत टीकाकरण किया जाना है। यह अभियान 14 मार्च तक चलेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन ने बताया – इस अभियान के तहत 2814 सत्र आयोजित किए जाएंगे। शून्य से दो वर्ष तक के 14,029 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 13250 बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों में और 779 बच्चे शहरी क्षेत्र में हैं। इसके साथ ही लक्षित महिलाओं की संख्या कुल 4,576 है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 4333 और शहरी क्षेत्रों में 243 महिलायेँ हैं। महिलाओं को टिटेनस और डिप्थीरिया(टीडी) का टीका लगाया जाता है। मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत दो वर्ष तक के बच्चों को जानलेवा बीमारियों टीबी, गलघोंटू , काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, खसरा हेपेटाइटिस बी, डायरिया, दिमागी बुखार, रूबेला तथा निमोनिया से बचाव के लिए टीके लगाए जाते हैं। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी प्रेम चंद यादव, जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विनीता, विश्व स्वास्थ्य संगठन की जिला सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डा. सौम्या देव, यूनिसेफ़ से डॉ. एमएम खान और संजू कश्यप तथा वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर हफीज मौजूद रहे। इसके साथ ही जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में आइएमआई-4 अभियान में सहयोग लेने हेतु धर्मगुरु सम्मेलन आयजित किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित धर्मगुरुओं से बच्चों और महिलाओं के टीकाकरण में सहयोग देने की अपील की | धर्मगुरुओं ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से धर्मगुरु सैय्यद नवी हैदर, सैय्यद वजीहल हसन, डा. सैय्यद जाफ़र अब्बासी रिजवी, नीरज मल्होत्रा, जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा.अमिताभ श्रीवास्तव, डा. सुबोध, डा. वीके चौधरी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *