Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नगर पंचायत क्षेत्र के रामलीला मैदान में चौधरी परिवार द्वारा चारों धाम भंडारा शुभारंभ

नगर पंचायत क्षेत्र के रामलीला मैदान में चौधरी परिवार द्वारा चारों धाम भंडारा शुभारंभ

राजेश कुमार तिवारी तहसील संवाददाता मनकापुर गोंडा,
गोंडा। तहसील मनकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के रामलीला मैदान में चौधरी परिवार द्वारा चारों धाम भंडारा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के यजमान मो0 सुभाष नगर निवासी रमेश चंद्र चौधरी पत्नी लाजवंती देवी के सानिध्य में किया गया। श्रीमद् भागवत कथा प्रसंग के तीसरे दिन वृन्दावन धाम से पधारी परम् पूज्या देवी कृष्ण प्रिया ने उपस्थित श्रोताओं को कथा मंदाकिनी में गोते लगाते हुए कहा कि श्रीमद भादवत कथा पुराण सुनने से मानव का लोक परलोक दोनों बन जाता है । बिना भगवत कृपा के भागवत पुराण कथा कराने एवम सुनने का सौभाग्य नही मिलता है। देवी कृष्ण प्रिया ने कहा कि कथा सुनते वक्त जो लोग अंतर्मन को पवित्र रखते है उन्हें ही परमात्मा का दर्शन प्राप्त होता है । साध्वी कृष्ण प्रिया ने कथा प्रसंग के दौरान कहा कि जो भक्त भगवान की कथा का श्रवण करते हुए भाव विभोर होकर अश्रु गिराते है । वह पुष्प बनकर ईश्वर के चरणों मे स्थान पाते हैं। जो यह भाव रखकर कथा सुनते हैं वही परमात्मा के सच्चे भक्त कहे जाते है । उनकी अलग पहचान रहती है और उन्हें सम्मान से देखा जाता है। कथा प्रसंग मैं उन्होंने बालक ध्रुव की कथा सुनाते हुए कहा कि बालक ध्रुव जिस दृढ़ता के साथ ईश्वर पर अटूट विश्वास रखते हुए उन्होंने अपने पिता के द्वारा प्रताड़ित होकर भी ईश्वर का नाम लेना नही छोड़ा। और परमात्मा ने उन्हें सबसे ऊंचा स्थान प्रदान किया। जो भक्त ईश्वर पर अटूट विश्वास करता हैं उन पर ईश्वर की कृपा दिन रात बरसती है । वही लोग आकाश में ध्रुव तारे की तरह चमकते है। श्रीमद् भागवत कथा प्रसंग के दौरान पांडाल में नगर के सैकड़ों नर नारी व बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी श्रद्धालुओं ने बारी बारी से वृंदावन बिहारी जी की मधुर कंठ से भजन गाकर आरती उतारी । और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रदीप गुप्ता विधानसभा प्रभारी मनकापुर वैभव सिंह ,सभासद अखंड प्रताप सिंह, राजेश मौर्या ,ओम प्रकाश सोनी, सुरेंद्र कुमार( पन्नीलाल) बबलू सोनी, श्याम नारायण( कुल्ली),कृष्ण कुमार मोदनवाल, जगदंबा प्रसाद, गुड्डू कसौधान, बबलू ,गोपाल, पवन कसौधन संतोष (बड़कन), समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *