Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > भइया माइनर मा पानी नही आवत कैसे धान होई सुन सख्त हुए बिधायक

भइया माइनर मा पानी नही आवत कैसे धान होई सुन सख्त हुए बिधायक

पालपुर माइनर में पानी न आने का मामला
रुदौली (अयोध्या) | देश के मुखिया प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मा योगी द्वारा किसानों की आय दुगना करने की सोच पर सिचाई बिभाग शारदा सहायक नहर (सुल्तानपुर ब्रांच) के अधिकारी पानी फेरने पर आमादा है। माइनर नहर की सफाई के नाम पर किसानों से चंदा लगाकर नहर की सफाई कराई जा रही है। मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों से ग्राम प्रधान और राजेश कुमार तिवारी आदि ग्रामवाशियो द्वारा बार बार शिकायत कर माइनर के हेड को तोड़कर पुनः बनाने की माँग को अनसुना कर दिया जाता है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी दिन में दो बार बयान बदलते है। यह बातें ग्रामवासी अम्बिका प्रसाद यादव से सुनकर बिधायक राम चन्द्र यादव ने बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक संबंधित अधिकारियों से कड़ी नाराजगी ब्यक्त की और तत्काल समस्या का स्थायी हल निकालने का निर्देश दिया। अधिकारियों द्वारा धन का रोना रोने पर बिधायक ने कहा आप एस्टीमेट बनाइये रुपयों का इंतजाम मैं करुगा।ज्ञात हो कि पिछले तहसील दिवस में जखौली प्रधान राम प्रेस यादव ने पालपुर नहर में पानी न आने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की तो हरकत में आये अवर अभियंता दिनेश वर्मा दोपहर बाद मौके पर पहुचे और मोबाइल पर ग्राम प्रधान से वार्ता के क्रम में माइनर के हेड पर 4 नए पाइप रखने की बात कही तथा चमरौली कोठी से साधन से उठवाकर पाइप मौके पर रखवाने में सहयोग करने की बात कही। और शाम होते होते अपनी बात से मुकरकर नहर की सफाई कराने की बात कहने लगे। अधिकारियों द्वारा एक दिन में दो तरह की बाते करने की शिकायत ग्राम प्रधान ने तुरंत इलाकाई बिधायक मा. रामचंद्र यादव और सांसद मा. लल्लू सिंह से की थी जनप्रतिनिधियो ने ईद के चलते ग्रामीणों से दो – तीन दिन में ठोस कार्यवाही कराने का भरोसा दिया था आज उसी क्रम में ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीण बिधायक से मिले । ग्रामवाशी अजय कुमार, राम शंकर रावत, राम करन वर्मा, अनूप कुमार श्रीवास्तव, आशाराम रावत,देव सरन तिवारी,राम प्यारे साहू,बच्चन रावत आदि ने इस माह के अंत तक हेड तोड़कर पुनः बनाये बनाये जाने की बात सुनकर खुशी ब्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *