Home > अवध क्षेत्र > राजकीय महाविद्यालय पिहानी, हरदोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-द्वितीय का हुआ समापन

राजकीय महाविद्यालय पिहानी, हरदोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-द्वितीय का हुआ समापन

अवध की आवाज ब्यूरो
संवाददाता कुलदीप मिश्रा
पिहानी/हरदोई। राजकीय महाविद्यालय पिहानी, हरदोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-द्वितीय का दिनाँक 22.02.2021 से चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शानदार समापन हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 सुधीर कुमार चौहान, विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरण चौहान, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मंगल किरण और ग्राम अमिरता के प्रधान प्रतिनिधि रामकृष्ण दीक्षित ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना उमा देवी, अंशू श्रीवास्तव, रोहिणी ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 जितेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। शिवानी गुप्ता एवं प्रिया देवी ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक विमला, अंशू श्रीवास्तव, प्रिया देवी, प्रिया सिंह, उमा देवी, शिवानी गुप्ता, सिमरन और मुस्कान ने देश प्रेम, समाज में व्याप्त लिंग भेद, महिला सशक्तिकरण, माँ की ममता आदि पर सुन्दर सुन्दर गीत प्रस्तुत किये। पुष्पलता, शिखा, अंशू श्रीवास्तव, फरहीन, आसिफा, सिमरन, मुस्कान और पूजा गुप्ता ने एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रिया सिंह, शाल्वी गुप्ता एवं महिमा गुप्ता ने “साक्षरता” पर तथा पूजा गुप्ता, अंशू श्रीवास्तव, शिखा, उमा देवी, पुष्पलता, रोहिणी, सुभाषिनी और बीटू देवी “दहेज़ प्रथा” पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। दिलशाद ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत करने के साथ-साथ स्वयंसेवकों की ओर से सप्त दिवसीय शिविर के अनुभवों को साझा किया।
विशेष शिविर के छठवें दिन का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने सभी स्वयंसेवकों के द्वारा सप्त दिवसीय शिविर के अन्तर्गत किये गये विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यों एवं अनुशासन को सराहा तथा उनके उज्ज्वल भविष्य का आशिर्वाद दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मंगल किरण ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन और स्मृति चिन्ह भेंट कर सप्त दिवसीय शिविर के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *