Home > अवध क्षेत्र > परिवार कल्याण सेवाओं को लेकर निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक

परिवार कल्याण सेवाओं को लेकर निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक

हरदोई। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सोमवार को स्वयंसेवी संस्था पॉपुलेशन सर्विसेस इंटेरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से जनपद में संचालित निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निजी चिकित्सालयों से कहा कि वह परिवार कल्याण सेवाओं सहित सभी अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के आँकड़े सही समय से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि उसे एचएमआईएस में अपलोड किया जाए और जिले का ग्राफ बढ़े।
इसी के क्रम में निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी डा. पंकज ने कहा कि सभी निजी चिकित्सालय अपने परिसर में परिवार नियोजन की सेवाओं की जानकारी के लिए अलग से काउंटर स्थापित करें जहां लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बताया जाए।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम)के नोडल अधिकारी डा. अखिलेश बाजपेयी ने कहा कि सभी निजी चिकित्सालय स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ परिवार कल्याण की सेवाएं भी लाभार्थियों को उपलब्ध कराएं जिससे जनपद में परिवार नियोजन के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जा सके।
संस्था पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह द्वारा मासिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए एच.एम.आई.एस फार्मेट के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित निजी चिकित्सालयों की मासिक प्रगति रिपोर्ट सिर्फ कुछ चिकित्सालयों द्वारा ही उपलब्ध कराई जा रही है बैठक में आए हुए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत, निजी चिकित्सालय शिव शक्ति नर्सिंग होम, कटियार नर्सिंग होम, बाला जी नर्सिंग होम, लक्ष्मी नर्सिंग होम, मेडिसिटी नर्सिंग होम, हिन्द अस्पताल, निर्मल नर्सिंग होम सहित जनपद के कुल 20 निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *