Home > अवध क्षेत्र > चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ समारोह के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ समारोह के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

अवध की आवाज सीतापुर
सीतापुर। (सू0वि0) चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ समारोह के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शहर स्थित लालबाग शहीद पार्क में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह रहीं। मा0 प्रभारी मंत्री ने शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली दी। इसके उपरान्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शिव नारायण लाल शर्मा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन राम रानी देवी, संतोष चैधरी, राकेश गुप्ता, मदन बिहारी गुप्ता, राजकुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, वेद प्रकाश, जमील खाॅ, संजय कुमार, ओम प्रकाश मिश्रा आदि को सम्मानित किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी के अन्दर देशभक्ति के भाव को जगा दिया। विपिन चन्द्र वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा वंदे मातरम का गायन किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसे सभी ने सुना और लाभान्वित हुये।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण, उत्तर प्रदेश एवं जनपद की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह ने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को नमन करते हुये कहा कि सीतापुर जनपद सौभाग्यशाली है क्योंकि यहां पर शिव नारायण लाल शर्मा जैसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का हम लोगों को अभी तक उनका आर्शीवाद मिल रहा है। उन्होंने अन्य सभी सेनानियों एवं शहीदों को नमन करते हुये कहा कि आजादी की लड़ाई में जनपद सीतापुर में भी अछूता नही रहा है। 18 अगस्त 1942 को हुयी घटना के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुये मा0 प्रभारी मंत्री ने तत्कालीन मोतीबाग (वर्तमान में लालबाग शहीद पार्क) की घटना को याद किया तथा यहां हुये शहीदों को भी नमन किया। उन्होंने आग्रह किया कि जनपद में विशिष्ट अवसरों पर स्वतंत्रता संग्राम के विषयों पर प्रतियोगिताएं करायी जायें, जिससे छात्रों की इस विषय में जागरूकता बढ़े। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी के सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य के विषय में बताते हुये कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है कि ज्ञान के माध्यम से इस देश के बच्चों का विकास हो, तभी देश का विकास होगा एवं देश सुरक्षित हाथों में रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के लिये मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि इससे बच्चों को चौरी चौरा जैसी एतिहासिक घटना के विषय में जानकारी मिलेगी तथा उनका ज्ञानवर्धन होगा। उन्होंने बताया कि 04 फरवरी 1922 को चौरी चौरा काण्ड हुआ था जिससे यह संदेश दिया गया कि यदि हमारे देश पर कोई बुरी नजर डालेगा तो हम उसका मुहतोड़ जवाब देंगें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि जनपद के छात्र-छात्राओं को अपने गौरवशाली के अतीत एवं महान स्वतंत्रता संग्राम के विषय में जानकारी देने के संबंध में मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सेक्रेट हार्ट डिग्री कालेज की डा0 शशि कला मिश्रा एवं जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा ने किया। इस दौरान मा0 विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजीव दीक्षित, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा सुशील श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, एन0सी0सी0 व एन0एस0एस0 व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।
इससे पूर्व राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर से एक प्रभात फेरी निकाली गयी जो जी0आई0सी0 चैराहे से तरणताल होते हुये आॅख अस्पताल होकर लालबाग पार्क में समाप्त हुयी। रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगन युक्त पट्टिकाओं के माध्यम से एवं देशभक्ति के नारों के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया। रैली में एन0सी0सी0 व एन0एस0एस0 व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *