Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मोहम्मद अशफाक

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे हुए सम्मिलित
प्रमाण पत्र, मेडल व सीमित धनराशि देकर किया गया सम्मानित
डुमरियागंज ( सिद्धार्थ नगर)। डुमरियागंज स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण हाल में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से दो बच्चों ने भाग लिया और निर्धारित कार्यक्रम के तहत डायट मेंटर धर्मेंद्र कुमार के देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल व एक सीमित धनराशि पुरस्कार के रूप में दी गई। प्रतियोगिता में टॉप टेन विजयी प्रतिभागियों में आदित्य कुमार डुमरियागंज को प्रथम स्थान, मोहम्मद आमिर तुरकौलिया तिवारी को द्वितीय स्थान, शोएब रजा तुरकौलिया तिवारी को तृतीय स्थान मिला। इसी प्रकार से सुनील कुमार लोहरौली, मोहित श्रीवास्तव कुड़ी, गुलशन कुड़ी, स्वेता अमोना पांडेय्, अतीफुरहमान सागर रोजा, आंचल डुमरियागंज, विजय प्रकाश यादव असनहरा को पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में कुल 98 बच्चों ने प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार के हाथों दिया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। उत्कृष्ट बालक- बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया है। विज्ञान विषय में तमाम बच्चे ऐसे हैं जो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। आज विज्ञान काफी आगे जा चुका है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक नसीम अहमद, ए आर पी मुस्ताक अहमद, अनूप पांडे, धर्मराज दुबे, दिनेश दुबे, तिलकराम, अमित मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *