Home > अवध क्षेत्र > मिशन इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण हुआ शुरू

मिशन इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण हुआ शुरू

पहले दिन दो वर्ष तक की आयु के कुल 2396 बच्चों और 678 गर्भवती का हुआ टीकाकरण
हरदोई। नियमित टीकाकरण से छूटे दो वर्ष तक की आयु के बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण करने हेतु मिशन इंद्रधनुष अभियान (आईएमआई) – 4.0 की शुरुआत सोमवार को हुई। अभियान के पहले दिन 444 सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें दो वर्ष तक की आयु के कुल 2396 बच्चों और 678 गर्भवती का टीकाकरण किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओम प्रकाश तिवारी ने दी। उन्होंने बताया – टीकाकरण के द्वारा गर्भवती टिटेनस व वयस्क डिप्थीरिया(टीडी) से तथा दो वर्ष तक की आयु के बच्चे 11 जानलेवा बीमारियों से बचे रहते हैं। मिशन इंद्रधनुष अभियान को शुरू करने का उद्देश्य नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण करना है। उन्होंने कहा- सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का टीकाकरण करवाना चाहिए तथा वह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन ने बताया- मिशन इंद्रधनुष अभियान के पहले चरण में हमने लक्ष्य से अधिक गर्भवती और दो वर्ष तक की आयु के बच्चों का टीकाकरण किया था। इस चरण में भी हमारा प्रयास होगा कि लक्ष्य से ज्यादा लोगों को टीकाकृत करें। इस बात को सभी ध्यान में रखें कि – जानलेवा बीमारियों से है अगर बचना तो टीकाकरण अवश्य करवाना।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया- दो वर्ष तक की आयु के बच्चों को मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत जानलेवा बीमारियों टीबी, गलघोंटू , काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, खसरा, हेपेटाइटिस बी, डायरिया, दिमागी बुखार, रूबेला तथा निमोनिया से बचाव के लिए टीके लगाए जाते हैं। इन जानलेवा बीमारियों से बचाव टीका लगाकर किया जा सकता है। इसलिए सभी इसमें सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *