Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > खड़ंजा निर्माण में चटकी लाठियां, पांच लोग घायल

खड़ंजा निर्माण में चटकी लाठियां, पांच लोग घायल

अवध की आवाज ब्यूरो।
अयोध्या । इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अछोरा मजरे गुलजार चौबे के पुरवा में खड़ंजा निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। जिसमें करीब पांच लोग घायल हुए हैं। इनायतनगर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में बताया गया है कि इस गांव में आजादी के 75 साल बाद भी एक अदद रास्ता भी नही है। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक निधि से एक इंटरलॉकिंग खड़ंजा लगना शुरू हुआ था और यही मारपीट का कारण बना। चोटिल दिनेश कुमार चौबे ने बताया कि गांव की दलित बस्ती का घर सड़क पर है और उनके लिए आने जाने के लिए पहले से खड़ंजा मार्ग उपलब्ध है, लेकिन गांव के अन्य लोगों के लिए कोई रास्ता नहीं था। विधायक निधि से पांच दिन पहले खड़ंजा निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इंटरलॉकिंग खड़ंजे के के दोनों किनारे बन गए थे। रविवार की रात खड़ंजा निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हुई। इसी बीच सपा समर्थित लोग गांव में लगाए जा रहे खड़ंजे को उखाड़ने लगे। जब हम लोगों ने विरोध किया तो वे लोग लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक किए गए इस हमले में पांच लोग घायल हो गए हैं। रात में ही घायल पक्ष के लोग थाने पर पहुंचकर अपनी तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। जिन लोगों को चोट लगी है, उनमें दिनेश चौबे, राममूर्ति, संदीप चौबे, सहदेव, विजय पाठक चोटिल हुए हैं। ग्रामवासी दिनेश चौबे ने बताया कि खड़ंजा निर्माण में आ रही अड़चन के विषय में हम लोग सिर्फ बातचीत के लिए गए थे, लेकिन पूर्व ब्लाक प्रमुख राम लल्लन कोरी के साथ दर्जन भर लोगों ने निहत्थे लोगों पर हमला कर दिया। जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। चोटहिलों का मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है। इनायतनगर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में दिनेश चौबे की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख राम लल्लन, अंकित, अंकुर, अर्जुन, रामानंद, सुरेंद्र कुमार, निरंजन व राम सजीवन मारपीट के आरोपी हैं। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
अवध की आवाज ब्यूरो।
अयोध्या । इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अछोरा मजरे गुलजार चौबे के पुरवा में खड़ंजा निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। जिसमें करीब पांच लोग घायल हुए हैं। इनायतनगर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में बताया गया है कि इस गांव में आजादी के 75 साल बाद भी एक अदद रास्ता भी नही है। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक निधि से एक इंटरलॉकिंग खड़ंजा लगना शुरू हुआ था और यही मारपीट का कारण बना। चोटिल दिनेश कुमार चौबे ने बताया कि गांव की दलित बस्ती का घर सड़क पर है और उनके लिए आने जाने के लिए पहले से खड़ंजा मार्ग उपलब्ध है, लेकिन गांव के अन्य लोगों के लिए कोई रास्ता नहीं था। विधायक निधि से पांच दिन पहले खड़ंजा निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इंटरलॉकिंग खड़ंजे के के दोनों किनारे बन गए थे। रविवार की रात खड़ंजा निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हुई। इसी बीच सपा समर्थित लोग गांव में लगाए जा रहे खड़ंजे को उखाड़ने लगे। जब हम लोगों ने विरोध किया तो वे लोग लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक किए गए इस हमले में पांच लोग घायल हो गए हैं। रात में ही घायल पक्ष के लोग थाने पर पहुंचकर अपनी तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। जिन लोगों को चोट लगी है, उनमें दिनेश चौबे, राममूर्ति, संदीप चौबे, सहदेव, विजय पाठक चोटिल हुए हैं। ग्रामवासी दिनेश चौबे ने बताया कि खड़ंजा निर्माण में आ रही अड़चन के विषय में हम लोग सिर्फ बातचीत के लिए गए थे, लेकिन पूर्व ब्लाक प्रमुख राम लल्लन कोरी के साथ दर्जन भर लोगों ने निहत्थे लोगों पर हमला कर दिया। जिससे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। चोटहिलों का मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है। इनायतनगर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में दिनेश चौबे की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख राम लल्लन, अंकित, अंकुर, अर्जुन, रामानंद, सुरेंद्र कुमार, निरंजन व राम सजीवन मारपीट के आरोपी हैं। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *