Home > स्थानीय समाचार > बिजली की करंट उतरने से खेत में लगी आग गेहूं की फसल जलकर राख

बिजली की करंट उतरने से खेत में लगी आग गेहूं की फसल जलकर राख

लखनऊ। राजधानी के गोसाईं गंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नूरपुर बेहटा में गोमती नदी के किनारे खेतों से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गई इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल काटकर सूखने के लिए रखी है। बिजली लाइन नदी किनारे लगे लंबे पेड़ो के छूने से नीचे उतर आती है और आए दिन जन जीवन के लिए खतरा बनी रहती है वही सोमवार को गोसाईं गंज के नूरपुर बेहटा गांव में 4 लाख केवी बिजली लाइन से नीचे करंट उतर ने से खेत में आग लग गई। आग लगने के कारण करीब 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर संबंधित थाना के बीट इंचार्ज सुरशरी शुक्ला, बिजली विभाग के अधिकारी और संबंधित लेखपाल अमरेंद्र कुमार शर्मा एवम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश यादव मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया पीड़ित किसानों को मदद दिलाने का आश्वासन दिया। किसान दिनेश और बुद्धुलाल ने बताया की आजकल उनके खेतों में गेहूं की फसल कटाई का काम चल रहा है। सोमवार को अचानक बिजली का तार नदी किनारे लगे लंबे पेड़ो के छूने से बिजली नीचे उतर आई और खेतों में लगे पिलर के तारों के माध्यम से जलते जलते उनके खेतों तक आ पहुंची और गेहूं की फसल को जलाने लगी इस दौरान आग को बुझाने की कोशिश की गई लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निशमन कर्मियों की मदद से ग्रामीणों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। दिनेश और बुद्धू ने बताया कि उसके पास खेती के अलावा कोई और आजीविका नहीं है, ऐसे में गेहूं की फसल जल जाने से पीड़ित के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
घटना का संज्ञान लेते हुवे मौके पर पहुंचे प्रधान नूरपुर बेहटा अतर सिंह यादव उर्फ दरोगा एवम् प्रधान सर्वेश कुमार महमूदपुर, ने पीड़ित किसानों को संबंधित अधिकारियों से हरसंभव मदद दिलाने की सिफारिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *