Home > अवध क्षेत्र > मण्डलायुक्त ने अस्थायी पशु आश्रय स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने अस्थायी पशु आश्रय स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण

पशु आश्रय स्थल में 213 पशु कलरव करते दिखे, जिसमें 80 पशुओ की टेगिंग की जा चुकी है हरदोई |मण्डलायुक्त अनिल गर्ग एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विकास खण्ड टड़ियावां प्रांगण स्थित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने अपने स्थलीय निरीक्षण में स्थापित 213 पशुओं के रहन सहन एवं उनके खाने तथा पीने की व्यवस्था को देखा। इस अवसर पर जिला पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि 80 पशुओ की टेगिंग की जा चुकी है। शेष पशुओ की टेगिंग की जा रही है। पशुओ के पीने के लिए बनाये गये तालाब को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह तो पर्यटक स्थल मालूम होता है। उन्होने जा आश्रय स्थल के अन्दर जाकर उनके चारे आदि की व्यवस्था को देखने के साथ ही टीन शेड, पानी, आदि भी निरीक्षण किया। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो से कहा कि इस आश्रय स्थल के मध्य में पीपल, पाकड़ एवं बरगद के पेड़ो को लगाया जाये ताकि उचित छाया की व्यवस्था हो सके। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने पीपल तथा जिलाधिकारी ने बरगद के पौधो को भी रोपित किया। इसके उपरान्त आदर्श ग्राम सचिवालय टड़ियावां का भी निरीक्षण किया। जिसमें कम्प्यूटर रूम, सचिव रूम, ग्राम प्रधान रूम तथा सभाकक्ष का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त ग्राम सचिवालय प्रांगण में उगायी गयी ताजी सब्जियों को भी देखा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, डीएफओ राकेश चन्द्रा तथा सीवीओ सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *