Home > अवध क्षेत्र > पीएनजी पाइप लाइन में लगी आग

पीएनजी पाइप लाइन में लगी आग

कानपुर नगर | थाना नवाबगंज क्षेत्र के विकास नगर बाजार में पीएनजी पाइप लाइन में आग लगने से हडकंप मच गया। आग की घटना से डरे हुए दुकानदारों ने दुकान छोड दी तथा कुछ लोगों ने दुकान के शटर गिरा दिये और सुरक्षित जगह की ओर भागे। घटना की जानकारी नवाबगंज पुलिस के साथ ही पीएनजी अधिकारियों को दी गयी। दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गयी और दहकती आग पर काबू पाया। वहीं आग बुझाने के बाद लाइन को सुधारकर गैस की आपूर्ति शुरू की गयी।आग लगने की घटना के दौरान घंटो आसपास के घरों में पीएनजी की आपूर्ति ठप्प रही और महिलाये परेशान रही। विकास नगर बाजार वाली सडक के एक तरफ पीएनजी की पाइप लाइन पडी हुई हैं कल सुबह बाजार खुलते ही सभी दुकानदार व ग्राहकों की भीड होनी शुरू हो गयी थी। कुछ ही देर बाद तेज धमाके के साथ पाइप लाइन में आग लग गयी। पीएनजी पाइप लाइन से उठती तेज लपटों को देख चारो तरफ अफरा-तफरी फैल गयी और लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। वहीं दुकानदारांे ने अपनी दुकाने बंद कर दी। सूचना पाकर कुछ ही देर बाद पीएनजी अधिकारी भी मौके पर पहुंच गयी। दमकल टीम द्वारा आग बुझाने के बाद उन्होने पाईप को ठीक करने का काम शुरू किया। पाइप लाइन ठीक होने के बाद क्षेत्रीय जनता ने राहत की सांस ली जिसके बाद गैस आपूर्ति पुनः चालू की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *