Home > अवध क्षेत्र > जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

हरदोई । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती द्वारा शनिवार को नया गाँव स्थित सौ शैय्या चिकित्सालय पर फीता काटकर किया गया | जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी संबंधित विभागों एवं आम जनमानस से कार्यक्रम में सहयोग की अपील की कि संचारी रोग से बचाव के लिए सहभागिता प्रदान करें |
इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान जनपदवासियों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों व लू आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो बीमारी एक मरीज से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या परस्पर संपर्क या कीट या जानवरों के माध्यम से फैलती हैं उसे संचारी रोग कहते हैं। इसमें प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, चिकनगुनिया, और क्षय(टीबी) हैं। इन्हीं बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष संचारी रोग चल रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एक नोडल के रूप में कार्य कर रहा है जबकि अन्य 11 विभागों को सहयोग करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पर जिले में मलेरिया निगरानी में सुधार और वार्षिक रक्त परीक्षण 10 से अधिक पहुंचाने का लक्ष्य है।
अभियान के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिदिन अपने क्षेत्र में घरों का भ्रमण कर बुखार के रोगियों की सूची, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों एवं जिन घरों के भीतर मच्छर का लार्वा आया जाएगा उनका चिन्हीकरण कर सूची तैयार करेंगी और एनएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तुत करेंगी जिसके आधार पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी | साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सफाई के साथ लार्वारोधी गतिविधियां और फागिंग भी कराई जा रही है। इसके अलावा इस अभियान में सम्मिलित सहयोगी विभागों द्वारा संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए निर्धारित कार्य दायित्वों का निर्वहन कार्ययोजना के अनुसार किया जाएगा | इसके अलावा अभियान के दौरान पूरे माह में संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए विशेष साफ सफाई एवं जागरूकता अभियान सहित अन्य गतिविधियां संपादित की जाएंगी ।
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला प्राशसनिक अधिकारी, 100 शैय्या अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव, एन.एच एम.के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, यूनीसेफ और पाथ के जिला प्रतिनिधि मौजूद रहे |
इसी क्रम में सभी ब्लॉक पर जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *