Home > अवध क्षेत्र > आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय एवं विद्युत कनेक्शन को अवश्य देख लें:- जिलाधिकारी

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय एवं विद्युत कनेक्शन को अवश्य देख लें:- जिलाधिकारी

सभी 240 गांवों को 02 अक्टूबर तक सुपाषित करना सुनिश्चित करें:- पुलकित खरे
हरदोई | कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पोषण मिशन समिति की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सभी 240 गांव लिये अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस पोषण माह के अन्तर्गत अपने गोद लिये गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय एवं विद्युत कनेक्शन को अवश्य देख लें और जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन नही है तो संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अभियन्ता से बात कर कनेक्शन कराना सुनिश्चित करे और जहां पंखें नहीं लगें है वहां प्रधान के माध्यम से पंखा लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि नामित अधिकारी गांव में जाने से पहले वहां के प्रधान, एमओआईसी एवं सीडीपीओ को अवगत करा दें और उक्त तिथि को सभी मिलकर कुपोषित बच्चों के माता-पिता से सम्पर्क करें और उन्हें बच्चों के स्वास्थ्य के लिए एनआरसी पर भर्ती करने के लिए पे्ररित करें। उन्होने कहा कि अधिकारी इस माह प्रयास करें कि जो बच्चें पीली श्रेणी के रह गये है उन्हें हरी श्रेणी में लाने का व्यापक स्तर पर प्रयास करें ताकि 02 अक्टूर 2019 को उक्त गांवों को सुपाषित घोषित किया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सीडीओ, आंगनबाड़ी एवं आशा की जिम्मेदारी है कि वह नियमित अपने क्षेत्र के गांव के कुपाषित बच्चों की निगरानी करें और कुपाषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु एमओआईसी का सहयोग लें तथा नियमित आख्या प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि गोद लिए गांव के जो नामित अधिकारी बैठक में अनुपस्ति है उनका वेतन रोका जायेगा। उन्होने कहा कि 240 गांवों में से 159 गांव सुपोषित हो गयी है और शेष गांवों को भी अधिकारी 02 अक्टूबर तक सुपाषित करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, उप चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार सिंह, डा0 विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम सहित एमओआईसी एवं सीडीपीओ आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *