Home > अवध क्षेत्र > मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में कन्याओं के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक के लिए | 16 हजार अनुदान देने का प्राविधान किया गया है

मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में कन्याओं के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक के लिए | 16 हजार अनुदान देने का प्राविधान किया गया है

हरदोई | सेलीबे्रशन गेस्ट हाउस, छोटा चैराहा मल्लावां में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में मा0 मंत्री औद्योगिक विकास विभाग उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री श्री सतीश महाना जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, बालिकाओं एवं कन्याओं के उत्थान के लिए अनेक योजनायें चलायी जा रही है, जिसमें सबसे महात्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आज धनतेरस के शुभ अवसर पर शुभारम्भ किया गया है जिसमें कन्याओं के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक के लिए रू0-16 हजार अनुदान देने का प्राविधान किया गया है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि योजना से जहां छोटे परिवार अपनी कन्याओं को उच्च शिक्षा देेने में सक्षम होगी वहीं बालिकायें अपना भविष्य सुधार करने हेतु एक नई दिशा कदम बढ़ा सकेगीं। उन्होने कहा कि एक पढ़ी-लिखी कन्या अपने पूरे परिवार को शिक्षित करती है और आज देश में कन्याओं ने अनेक महत्व पूर्ण पदों पर आसीन होकर देश को गौरान्वित किया है। उन्होने उपस्थित अभिभावकों एवं उनकी माताओं से कहा कि सभी अपनी कन्याओं को अच्छी शिक्षा देने में सहयोग करें और लड़कों के समान ही कन्याओं का भी भरण पोषण करें। मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में कन्याओं के पंजीकरण में प्रदेश में जनपद को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर मा0 मंत्री ने जिलाधिकारी पुलकित खरे की सराहना करते हुए कहा कि जनपद को यह स्थान दिलाने में जिलाधिकारी का कुशल मार्ग दर्शन एवं उनकी टीम की मेहनत को जाता है।
इस अवसर पर मा0 सांसद जय प्रकाश रावत, मा0 सांसद अशोक रावत, मा0 विधायक रजनी तिवारी, मा0 विधायक नितिन अग्रवाल, मा0 विधायक आशीष सिंह आशू एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सौरभ मिश्रा ने भी लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुमंगला योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मा0 मंत्री जी को बताया कि जनपद प्रयागराज व बनारस के बाद मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में 17 हजार से अधिक कन्याओं का पंजीकरण तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होने मा0 मंत्री जी को आश्वासन दिया कि आगे भी भारत एवं प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं में जनपद को प्रथम स्थान दिलाने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत हाईस्कूल की टापर 10 तथा इण्टर की टापर 10 बालिकाओं सहित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की छः श्रेणियों में लाभान्वित होने वाली कन्याओं की माताओं के खाते में भेजी गयी अनुदान की धनराशि के प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने मा0 मंत्री, मा0 सांसद, मा0 विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योजना के तहत ऐसे परिवारों को लाभान्वित किया जाता है जिनके परिवार में दो बच्चें हो और जिनकी न्यूतम वार्षिक आय रू0- 03 लाख तक हो।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत, उप जिलाधिकारी बिलग्राम, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, खण्ड विकास अधिकारी मल्लावां, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मल्लावां सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति के अलावा भारी संख्या में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान आज लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री योजना के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण सूचना विभाग की एलईडी के माध्यम से किया गया तथा लोगों में भारी संख्या में प्रदेश सरकार के विकास एवं सुशासन के 30 माह नामक पुस्तिका का वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *