Home > मध्य प्रदेश > नोट नकली पिस्टल वजाली स्वैप मशीन के साथ पकड़े गए दो ठग

नोट नकली पिस्टल वजाली स्वैप मशीन के साथ पकड़े गए दो ठग

चूरन वाले नोटो की 65 गड्डिया बरामद
लखनऊ। कैन्ट कोतवाली की महिला इन्स्पेक्टर रंजना सचान ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात कैन्ट क्षेत्र से एक स्विफ्ट कार को रोक कर जब कार की तलाशी ली तो कार की पिछली सीट पर रख्खे दफती के दो गत्तो के खुलने के बाद पुलिस की आँखे खूली की खुली रह गई। दफ्ती के दोनो गत्तो मे नोट भरे हुए थे। भारी सख्या कार से नोट करामद होने के बाद कार चला रहा चालक कार मौके पर कार छोड़ कर भाग गया। जबकि कार मे बैठी अम्बेडकर नगर निवासी महिला मान्धाता और सेक्टर डी इन्द्रा नगर निवासी राज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो हजार और पाॅच सौ के नोटो से भरे दो कारटूनो के अन्दर एक पिस्टल और एक एजीएस कम्पनी की स्वैप मशीन भी बरामद हुई। भारी मात्रा मे नकदी और पिस्टल व स्वैप मशीन को जब पुलिस ने गौर से देखा तो पुलिस के माथे पर भी बल पड़ गए क्यूकि कार की पिछली सीट पर रख्खे गत्तो से बरामद दो हजार और पाॅच सौ के नोटो पर भारतीय बच्चो का बैंक लिखा था साथ ही चूरन लेबल लगा हुआ था बरामद पिस्टल भी खिलौना पिस्टल थी। नकदी पिस्टल बरामद होने की सूचना के बाद कैन्ट पुलिस इस गुडवर्क को काफी देर तक छुपाए रही। सीओ कैन्ट दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि जाली नोटो और नकली पिस्टल के साथ पकड़ी गई महिला मान्धाता और राजकुमार ठग है नकली नोटो के माध्यम से ये दोनो किसी को अपनी ठगी का शिकार बनाने की योजना के तहत आए थे पुलिस को सूचना मिल गई तो इन दोनो ठगो के मंसूबो पर पानी फिर गया। उन्होने बताया कि मान्धाता और राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जाॅच की जा रही है। हालाकि उन्होने ये नही बताया कि ठगी करने वाले राजकुमार और मान्धाता ये नोट कहा से लाए थे और किसको देना चाह रहे थे । उन्होने बताया कि जाॅच जारी है इस सम्बन्ध मे जानकारी के लिए इन्स्पेक्टर कैन्ट रंजना सचान से तीन बार सम्पर्क किया गया लेकिन उनसे बात नही हो सकी। पुलिस ने स्विफ्ट कार को अपने कब्जे मे ले लिया है और पुलिस चेकिंग के दौरान कार की सीट से उतर कर भागे कार के चालक की तलाश भी पुलिस कर रही है। हालाकि पुलिस ने अभी ये नही बताया कि जाली करेन्सी नकली पिस्टल और स्वैप मशीन के जरिए पकड़े गए ठगो ने कितने लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाया था या फिर ये ठग ठगी की पहली घटना को अन्जाम देने की फिराक मे थे ये भी पता नही चल सका है कि इन दोनो की ठगी का शिकार कौन और किस लालच मे बनने वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *