Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > फैजाबाद पुलिस ने छात्र दीपांशु को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की

फैजाबाद पुलिस ने छात्र दीपांशु को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैज़ाबाद | देवकाली बाईपास से अंबेडकर नगर मार्ग आशापुर दर्शन नगर स्थित एम.आर.डी. इंटरनेशनल स्कूल के 10 वर्षीय छात्र दीपांशु को पुलिस ने हरियाणा के बहादुरगढ़ से सुरक्षित बरामद कर लिया एवं घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया। 17 अप्रैल18 को स्कूल की वैन से स्कूल जाते वक्त वैन रोककर अपहरणकर्ताओं द्वारा दीपांशु का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के पीछे दीपांशु के परिवार का जमीनी विवाद होना सामने आया है। एसएसपी फैजाबाद सुभाष सिंह बघेल द्वारा दीपांशु की बरामदगी के लिए 6 विशेष टीमों का गठन एसपी सिटी अनिल सिंह सिसोदिया के निर्देशन में किया गया। जिसमें उक्त टीमों में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दीपांशु को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल हुई। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल वर्मा ने बताया कि बच्चे के अपहरण का प्लान वह कई दिनों से बना रहा था और तीन-चार दिनों से रेकी कर अपहरण का प्रयास कर रहा था। जिसमें उसे सफलता हासिल हुई। पुलिस उपमहानिरीक्षक फैज़ाबाद परिक्षेत्र द्वारा इस कार्य में सफलता पाने वाले पुलिस दल को ₹50000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही एम.आर.डी इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने भी पुलिस टीम को ₹51000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा के साथ साथ दीपांशु की निशुल्क पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाने का जिम्मा विद्यालय प्रबंधन ने लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *