Home > अवध क्षेत्र > तहसील परिसर में स्थित आरओ प्लांट तहसील दिवस के दिन दो घंटे रहा बंद।संज्ञान होने के बाद इंसपेक्टर ने खुलवाया ताला।

तहसील परिसर में स्थित आरओ प्लांट तहसील दिवस के दिन दो घंटे रहा बंद।संज्ञान होने के बाद इंसपेक्टर ने खुलवाया ताला।

दुद्धी |  लोगो को शुद्ध पानी देने के उद्देश्य से तहसील परिसर में हिंडाल्को द्वरा निर्मित आरओ प्लांट के ऑपरेटर कर रहा मनमानी। जहाँ एक तरफ चिलचिलाती धुप  व भीषण  गर्मी से जनजीवन बेहाल है।वही दुद्धी में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस के दिन तहसील परिसर में हिंडाल्को द्वारा निर्मित आर ओ प्लांट 2 घंटे बंद रहा जिससे परिसर में आये फरियादी व कर्मचारी प्यासे रहे।लोगो ने बताया कि आये दिन आरओ प्लांट का आपरेटर ऐसे ही मनमानी करता रहता है।मामले को संज्ञान आने के बाद प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने संचालक को फटकार लगाई और तुरंत आरओ को चालू करने के निर्देश दिए तब जाकर 12 बजे आरओ प्लांट का दरवाजा खुला और शुद्ध पानी मुहैया हुई ।जिससे लोगों को राहत महसूस हुई।प्रभारी निरीक्षक के इस पहल पर लोगो ने उनकी काफी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *