Home > अवध क्षेत्र > जनपद में भी टिड्डी दल आने की संभावना बढ़ी:- जिलाधिकारी

जनपद में भी टिड्डी दल आने की संभावना बढ़ी:- जिलाधिकारी

*कीटनाशक रसायन क्लोरोपारीफास एवं लिंडा का टिड्डी दल पर प्रेशर के साथ छिड़काव करें:-पुलकित*
ब्यूरो रिपोर्ट- प्रशांत तिवारी

हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किसानों से कहा है कि जनपद में भी टिड्डी दल आने की संभावना बढ़ गयी है और जानकारी के अनुसार टिड्डी दल राजस्थान के रास्ते होते हुए झांसी, ललितपुर, जालौन, मथुरा जनपदों में पहुंचने की खबर प्राप्त हो रही है और इस दल के आगामी दिनों में जनपद में भी आने का खतरा बढ़ गया है।उन्होने बताया कि यह कीट लगभग 2 से 3 इंच लम्बे होते है एवं झुंड बनाकर चलते है तथा 200 से 500 मीटर लंबाई और लगभग इतनी ही चैड़ाई के साथ पट्टीनुमा आकार बना हुआ इनके उड़ते समय देखा जा सकता है, यह दल दिन में उड़ान भरते है और सायं 07 बजे के बाद पूरे दल के साथ किसी हरे भरे खेत में विश्राम करते हैं और यह जिस खेत अथवा फसल पर रात विश्राम करते है उस फसल की सभी हरी पत्तियों को खा जाते हैं जिससे फसल पूरी तरह नष्ट हो जाती है और इनका प्रकोप पिछले दिनों कई जनपदों में देखा गया है ऐेसे में आगामी दिनों में अपने जनपद में भी इनके आक्रमण की संभावना दिखाई पड़ रही है।
जिलाधिकारी ने किसानो को सलाह देते हुए कहा है कि टिड्डी दल के आक्रमण के समय अपने खेतों में आग जलाकर, पटाखे फोड़कर, ढोल नगांड़े अथवा थाली आदि बजाकर आवाज करें, क्योकि जोर के आवाज से टिड्डी दल उनके खेतों में बैठ नहीं पायेगें और इसके अतिरिक्त यदि संभव हो तो अपने खेत की सिंचाई भी कर दें तथा इन उपायों के अलावा कीटनाशक रसायन जैसे क्लोरोपारीफास एवं लिंडा इत्यादि का टिड्डी दल पर प्रेशर के साथ छिड़काव करें। उन्होने बताया कि टिड्डी दल रात 07 बजे से प्रातः 07 बजे सुबह तक खेत अथवा जमीन पर बैठे रहते है और इसी समय इनके ऊपर कीटनाशक दवाइंयों का छिड़काव कर इनको मारा जा सकता है एवं जिन क्षेत्रों में टिड्डी दल का प्रकोप नजर आये उन क्षेत्रों में इन उपायों को अपनाये और साथ ही कृषि विभाग द्वारा बनाये जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम नम्बर 05852-232056 पर सूचित करें। श्री खरे ने कहा कि इसके अलावा जिला कृषि रक्षा अधिकारी के मोबाइल नम्बर 8279836504 पर सूचना दें और इसके अतिरिक्त टिड्डी दल प्रकोप को समाप्त करने के लिए क्षेेत्रीय केंन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र लखनऊ के दूरभाष नम्बर 0522-2732063 पर भी सूचित करें ताकि प्रशिक्षित व्यक्तियों एवं समुचित यंत्रों के माध्यम से प्रभावी नियंत्रण करायें जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *