Home > अवध क्षेत्र > पदभार न संभालने वाले ग्राम विकास अधिकारी किये जायेंगे दण्डित:जिलाधिकारी

पदभार न संभालने वाले ग्राम विकास अधिकारी किये जायेंगे दण्डित:जिलाधिकारी

पदभार न संभालने वाले ग्राम विकास अधिकारी किये जायेंगे दण्डित:जिलाधिकारी
बहराइच (आरएनएस)| बुधवार को देर शाम विकास भवन सभागर में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आप द्वारा जो भी कार्य किये जाय उसका अभिलेखीकरण अवश्य किया जाय। इसके अलावा आप द्वारा जो निरीक्षण किये जायं उसकी निरीक्षण आख्या भी तैयार करायें। सभी कार्यालयों में मूवमेन्ट रजिस्टर बनाया जाय और उसमें विधिवत अंकन भी किया जाय।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों का नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण अवश्य किया जाय जिससे निर्माण कार्यें में गुणवत्ता सुनुश्चित करायी जा सके। बाढ़ तैयारी की समीक्षा करते हुए बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि डाक बंगलों को मेनटेन कराने के साथ साथ बाढ से सम्बन्धित अन्य व्यवस्थाओं को चाक-चैबन्द करा दें। साथ ही बाढ़ क्षेत्र के निवासियों को सतर्क रहने के लिए एलान भी करायें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कार्यभार ग्रहण न करने वाले स्थानान्तिरित ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाई की जाय। मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि श्रमिकों के लम्बित प्राश्रमिक का भुगतान तत्काल सुनिष्चित करायें अन्यथा आपके वेतन से कटौती की कार्यवाई की जायेगी। निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये कि पूर्ण परियोजनाओं को तत्काल सम्बन्धित विभाग को हस्तगत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं का अवशेष कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।शिक्षा की स्थिति एवं अध्यापकों की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए बच्चों में मौसमी फल व दूध का नियमित वितरण सुनिश्चित करायें।
इसके अलावा बैठक में तहसील समाधान दिवस तथा थाना समाधान दिवसों में अधिकारियों की उपस्थिति प्रभावी बनाकर जन समस्याओं का मौके पर निराकरण स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित करने, आपदा राहत राशि का समय से भुगतान, ऊर्जा विभाग की योजना, गेहूं क्रय, आलू के उचित मूल्य का भुगतान, सड़क गड्ढ़ा मुक्त, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, पेयजल की उपलब्धता, सामान साफ सफाई, नमामि गंगे योजना के तहत नदियों की साफ-सफाई, जल भराव के समस्या के निदान की तैयारी, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, नगरीय क्षेत्रों में अमृत योजना का क्रियान्वयन, उद्योग की समस्याओं का त्वरित निस्तारण, फील्ड अधिकारियों द्वारा स्थल का निरीक्षण, केन्द्रीय परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता, सांसद आदर्ष ग्राम योजना, ई-टेण्डर व्यवस्था, गन्ना मूल्य भुगतान, खाद्यान्न वितरण आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवष्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी आरपी सिंह व जेपी सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, सीएमओ डा. अरूण लाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र पाण्डेय, पीडी डीआरडीए अभिमन्यु कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *