Home > अवध क्षेत्र > थाना मांखी क्षेत्रांतर्गत 02 अक्टूबर को युवती का शव मिलने की घटना का हुआ खुलासा

थाना मांखी क्षेत्रांतर्गत 02 अक्टूबर को युवती का शव मिलने की घटना का हुआ खुलासा


दोस्त ने ही की थी कीटनाशक पिलाकर युवती की हत्या
थाना मांखी पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से मृतका का मोबाइल, दुपट्टा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
उन्नाव। थाना मांखी ,जनपद उन्नाव पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मांखी पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा दिनांक 02.10.2023 को थाना मांखी क्षेत्र में मिले युवती के शव की घटना का खुलासा करते हुए युवती की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 02.10.2023 को थाना मांखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम रूपऊ के पास काजल पुत्री राम किशुन उम्र करीब 18 वर्ष नि0 ग्राम लालात खेड़ा थाना मांखी जनपद उन्नाव का शव प्राप्त हुआ था, मृतका के मुंह से झाग निकल रहा है एवं शव के पास एक खाली शीशी प्राप्त हुई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मांखी पर मु0अ0सं0 353/23 धारा 302/201 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 06.10.2023 को थानाध्यक्ष श्री वीर बहादुर, उ0नि0 वीरेन्द्र यादव मय हमराह फोर्स द्वारा भिम्मेश्वर मंदिर से सिकन्दरपुर सरौसी जाने वाली रोड से मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त रामचन्द्र पुत्र रज्जनलाल रावत निवासी ग्राम कन्जौरा थाना माखी उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि काजल उपरोक्त के भाई उमेश से मेरी अच्छी दोस्ती थी । उमेश के एक्सीडेन्ट पर मै उसकी खैर खबर लेने के लिए उसके घर जाया करता था । वही पर मेरी दोस्ती काजल से हो गयी थी । मै पहले से ही शादीशुदा था, लेकिन काजल को बताया था कि मेरी अभी शादी नही हुयी है और मै तुम्ही से शादी करूंगा। लेकिन जब बाद मे काजल को पता चला कि मै शादीशुदा हूं तो मुझसे काजल बहुत नाराज हो गयी और मुझसे उल्टा सीधा कहा तथा मुझे अक्सर मुकदमे में फसाने की धमकी दिया करती थी। इसीलिये मैने प्लान बनाया और दिनांक 01.10.2023 को एक जहरीली दवा खरीदी और काजल को मिलने के बहाने से बुलाकर अपनी मोटरसाइकिल सं0 UP 35 BJ 6036 से पवई के जंगलो में ले गया तथा वहीं पर काजल को कीटनाशक दवा जबरदस्ती पिला दी तथा वहां से काजल का मोबाइल व मोटरसाइकिल लेकर अपनी रिस्तेदारी बिरसिंहपुर चला गया। पुलिस द्वारा उक्त वाहन मो0सा0 सं0 UP 35 BJ 6036 व एक अदद मोबाइल ओप्पो को कब्जे में लिया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर ग्राम कंजौरा मे अभियुक्त के घर के बगल में बनी दुकान का शटर खोलकर दुकान के अन्दर से मृतका का मोबाइल, मृतका का दुपट्टा, घटना वाले दिन पहने गये अभियुक्त के कपड़े, एक अदद कीटनाशक दवा का रेपर बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *