Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

अम्बिकानन्द त्रिपाठी

फैजाबाद। राफेल विमान घोटाले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग को लेकर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन कर भाजपा सरकार द्वारा भारतीय सेना के युद्धक विमान में किए गए घोटाले पर अपना जबरदस्त आक्रोश प्रकट किया इस मौके पर  महामहिम राष्ट्रपति को  जिला अधिकारी प्रतिनिधि के तौर पर आए  नायब तहसीलदार को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में राफेल विमान घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की गई प्रदर्शन के पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर एकत्रित हुए जहां पर एक सभा आयोजित की गई सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया तथा संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने किया सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा राफेल सौदे में की गई हेराफेरी की जांच मोदी सरकार को जेपीसी से करानी चाहिए जिससे सभी दलों के सांसद जांच कर राफेल सौदे को असलियत सामने लाई जा सके प्रदेश सचिव सुनील पाठक ने राफेल सौदे में भाजपा सरकार की नियत पर सवाल खड़ा किया और कहां राफेल सौदे से  भाजपा  की असलियत  जनता के सामने आ गई  जनता ने भाजपा  के  असली चरित्र को  अपनी आंखों से देख लिया कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने राफेल विमान को मोदी सरकार का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शीतला पाठक ने कहा जब यूपीए सरकार द्वारा 118 राफेल विमान 670 करोड़/ विमान की दर से खरीदने का सौदा किया था क्या कारण है भाजपा सरकार  उसी विमान को 1670 करोड़ प्रति विमान  खरीदने  का काम कर रही है  इससे तो  साफ जाहिर है  की  भाजपा सरकार  प्रति विमान  1000 करोड़ रुपए का घोटाला कर रही है  इस प्रकार का घोटाला हिंदुस्तान की जनता के मुंह पर खुला तमाचा है और कांग्रेस जन  किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे जिला कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक के अनुसार कार्यक्रम में उपस्थित शामिल प्रमुख लोगों में ए आई सी सी सदस्य के के सिन्हा  उग्रसेन मिश्रा नाजिम हुसैन रंजीत सिंह करण त्रिपाठी बृजेश सिंह चौहान विजय यादव फ्लावर नकवी मधु पाठक सेवा दल के संजय वर्मा अशोक पुरी खुशबू बानो विजय रावत अंजू सोनकर उमाकांत गुप्ता ओमप्रकाश सिंह अमरीश कौशल चंद्रभान बर्मा हृदय नारायण मिश्र मास्टर जेबी सिंह कर्म राज यादव श्रीनिवास शास्त्री सियाराम वर्मा विनोद गुप्ता चंद्रपाल चतुर्वेदी गयादीन पासी घनश्याम तिवारी अवधेश तिवारी अखिलेश गौतम संदीप यादव रजनीश शर्मा घूमर मुस्तफा मंसूर खान अतीकुर्रहमान तारिक रुदौली आशीष द्विवेदी अकबर अली मेजर घनश्याम तिवारी संदीप यादव चंद्रपाल चतुर्वेदी वाजिद अली शाह आदि प्रमुख लोग रहे. |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *