Home > अवध क्षेत्र > “आल्हा-बिरहा” सुन झूम उठे लोग

“आल्हा-बिरहा” सुन झूम उठे लोग

संवाददाता सत्यपाल सिंह
सिधौली-सीतापुर। उ.प्र. की विलुप्त हो रही लोक कलाओं एवं परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से आज श्री मानेस्वर महादेव धाम मंदिर प्रांगण, मनवा के मजरा रसूलपनाह में हुए ‘आल्हा-बिरहा उत्सव” के प्रदर्शन में मौजूद जनसमूह झूमने को मजबूर हो उठा। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से सुमन शिक्षा सेवा संस्थान, नेवराजपुर,सीतापुर की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. श्री ओ.पी.पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि श्री आर. डी. शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद अरशद अली, श्री आर.के.चौरसिया, अविनाश प्रताप सिंह,विमल शुक्ला, विनोद शुक्ला, कमलेश अवस्थी, ज्ञानेश पाल, संजीव आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद आल्हा बिरहा की प्रस्तुतियों की शुरुआत श्री रघुनाथ टेलर हैदरगढ़ बाराबंकी की टीम ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र के बिभिन्न ग्रामसभाओं से लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. श्री सुनील कुमार शुक्ला जी द्वारा सफलता पूर्वक मंच संचालन किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा की बिलुप्त हो रही लोक कलाओ एवँ परम्पराओ के संरक्षण एवँ सम्वर्धन हेतु संस्था सुमन शिक्षा सेवा संस्थान के प्रयास की सराहना की और संस्था परिवार को धन्यवाद दिया। संस्था के प्रबंधक श्याम कुमार एवं पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियो को माला पहनाकर एवँ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि जी ने “आल्हा बिरहा कार्यक्रम” की सफल प्रस्तुति के लिए श्री रघुनाथ टेलर एवं टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में संस्था प्रबंधक श्याम कुमार ने सभी अतिथियों प्रतिभागियों एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गंगाराम राजपूत, जिला पंचायत सदस्य प्रेम दीपक जयसवाल जी , श्री राम लोटन मिश्रा पूर्व संस्कृत प्रवक्ता श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, कवि श्री देवेश तिवारी जी ,पंकज मिश्रा जी एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए स्वल्पाहार के लिए आमंत्रित किया एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *