Home > अवध क्षेत्र > बिजली चोरी करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा

बिजली चोरी करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा

हरिओम
कानपुर नगर | जो लोग बिजली चोरी करते है वह सावधान हो जाये क्यों कि केस्कों सब सख्ती बरतने जा रहा है। यदि बिजली चोरी पकडी जाती है तो चोरी करने वाले को उपर पहले मुकदमा दर्ज किया जायेगा और उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा। इसतना ही नही पहले उसे शमन शुल्क देना होगा साथ ही दो गुना राजस्व भी मौके पर जमा करना हो तभी उस उपभोक्ता का कनेक्शन दुबारा जोडा जायेगा। बतातें चले कि लाख कवायदो के बाद भी शहर में बिजली चोरी एक बडी समस्या बनी है। बिजली विभाग द्वारा समय समय पर बजली चोरी समाप्त करने के प्रयास किये गये, बिजली चोरो पर छापेमारी कर नकेल कसने के प्रयास किये गये लेकिन सब व्यर्थ साबित हुआ है। आज भी शहर में बिजली चोरी की जा रही है। लेकिन एक बार फिर बिजली चोरो पर शिंकता कसने की तैयारी की गयी है जिसमें बिजली चोरी पकडे जाने पर उस उपभोक्ता का सबसे पहले कनेक्श काट दिया जायेगा और फिर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा साथ ही शमन शुल्क व दो गुना राजस्व मौके पर ही जमा करना होगा, जिसके बाद ही उपभोक्ता पुनः कनेक्श जुडवा सकता है। बताते चलें कि अभी तक बिजली चोरी पर पकडे जाने वाले लोगों द्वारा शमन शुल्क देने पर मुकदमा दर्ज नही किया जाता था लेकिन अब मुकदमा भी दर्ज होगा। बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए भारतीय विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135 में बदलाव किया गया है इसके अलावा धारा 126 में कोई बदलाव नही किया गया है। कुल मिलाकर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता सुधर जाये वर्ना सख्त नियमों के चलते उन्हे परेशानी का सामना करना पडेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *