Home > स्थानीय समाचार > बसपा में सभासदी के लिए एक लाख रुपए मांगे गए थे : रूकसाना नकवी

बसपा में सभासदी के लिए एक लाख रुपए मांगे गए थे : रूकसाना नकवी

सैंकड़ों लोग बसपा छोड़ भाजपा में हुए शामिल
लखनऊ। प्रदेश में चल रहे नगर निकाय चुनाव के दौरान मंगलवार को भारी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। राजधानी के प्रेस क्लब में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बसपा छोड़ने की घोषणा करते हुए पूर्व कोर्डिनेटर तथा भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने 71 लोगों की लिस्ट रखी। निकाय चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सिंह ने बताया कि टिकट वितरण में धांधली करते हुए विशेष लाभ देने वालों को वरीयता दी गयी जिससे भारी असंतोष व्याप्त हो गया है। उन्होंने साफ़ तौर पर किसी का नाम लेने से परहेज करते हुए कहा कि बीच के लोग पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं और बहन मायावती तक हम अपनी बात नहीं पहुंचा सके।
हुसैनी विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारतीय मीडिया एसोशिएसन की प्रदेश उपाध्यक्ष रूकसाना नकवी ने जिलाध्यक्ष हरि कृष्ण गौतम पर सभासदी के लिए एक लाख रुपए मांगने का सीधा आरोप जड़ते हुए कहा कि गत विधानसभा चुनाव में पश्चिमी विधानसभा में उनके साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जी जान से मेहनत की थी लेकिन पार्षदी का चुनाव आते ही गौतम टिकट के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने मित्तल साहब से की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। शाम को भाजपा मुख्यालय में एक हजार साथियों के साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हाथों सदस्यता ग्रहण करने की बात करते हुए रूकसाना ने कहा कि अब निकाय चुनाव में वे सब भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करेंगे। पार्टी छोड़ने वालों में मुख्य रूप से रूकसाना नकवी, नीरभ चौहान, शिव मोहन, रंजना सिंह, रंण्जय सिंह, बिजेंद्र सिंह, आशीष श्रीवास्तव आदि विधानसभाओं से जुड़े लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *