Home > अवध क्षेत्र > भारत – नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने हेतु गोष्ठी का आयोजन

भारत – नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने हेतु गोष्ठी का आयोजन

लखीमपुर / उच्चाधिकारीगण के आदेशों के अनुपालन में एवं खीरी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे कोतवाली पलिया पर क्षेत्राधिकारी पलिया की अध्यक्षता मे सहायक सेना नायक 39 वटालियन SSB व SSB के अन्य अधिकारीगण, प्रभारी अधिकारी आई बी गौरीफंटा, अधीक्षक कस्टम एस एच ओ पलिया, एस एच ओ गौरीफंटा, एस एच ओ सम्पूर्णानगर, एस एच ओ चंदन चौकी, एस एच ओ तिकोनिया आदि की मौजूदगी मे भारत व नेपाल सीमा पर बच्चों व महिलाओं की मानव तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने हेतु गोष्ठी कर विचारों का आदान – प्रदान करते हुए रणनीति तैयार की गई तथा भविष्य मे लगातार गोष्ठी आहूत करने व उनमें भारत नेपाल सीमा मे मानव तस्करी के विरुद्ध कार्य कर रहे एन जी ओ को भी सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया ।

संवाददाता – प्रेम कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *