Home > पूर्वी उ०प्र० > फज़ले रहमानिया इण्टर कालेज खेल मैदान पर गौशाला बनाये जाने से नाराज़ लोग उपजिलाधिकारी तुलसीपुर को दिया ज्ञापन

फज़ले रहमानिया इण्टर कालेज खेल मैदान पर गौशाला बनाये जाने से नाराज़ लोग उपजिलाधिकारी तुलसीपुर को दिया ज्ञापन

 इकबाल खान
बलरामपुर। पचपेड़वा नगर के फज़ले रहमानिया इण्टर कालेज के खेल मैदान में गौशाला बनाये जाने से स्कूल प्रबंधन कमेटी सहित नगर अध्यक्ष सभासद गण व आम जनमानस में काफी रोष है।पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष समन मलिक मंज़ूर ने अपने लेटर पैड पर पत्र लिखकर तुलसीपुर उपजिलाधिकारी को अवगत करातेहुए कहा की नगर पंचायत पचपेड़वा में कांजी हॉउस गौशाला के निर्माण के लिए जो ज़मीन उपलब्ध करायी गयी है वह ज़मीन दरअसल फज़ले रहमानिया इण्टर कालेज पचपेड़वा का खेल मैदान है और वहां पर गौशाला बन जाने से स्कूल बच्चों के खेलने का ग्राउंड खत्म तो होगा ही साथ ही साथ वहां पर गोबर आदि की गंदगी होने से स्कूल के छात्र और छात्राओं को अनेक प्रकार की बीमारियों की समस्या उत्पन्न होगी और गन्दगी से बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहेगा।मौजूदा वक़्त में स्कूल में लगभग 1500 छात्र व छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ऐसे में यहां पर गौशाला बनने से तमाम प्रकार की समस्या होगी।फज़ले रहमानिया इण्टर कालेज खेल मैदान में गौशाला बनाये जाने से छात्र छात्राओं अध्यापकों अभिभावकों सहित आम जनमानस भारी आक्रोश व्याप्त है जिसे देखते हुए नगरपंचायत अध्यक्ष समन मलिक ने उप जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त होने से कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है मैं और मेरा नगरपंचायत परिवार मांग करते हैं कि उक्त भूमि जो की स्कूल का खेल मैदान है उसे फज़ले रहमानिया इण्टर कालेज के नाम से आवंटन करने की कृपा करें तथा कांजी हॉउस गौशाला निर्माण के लिए कोई अन्य विवाद रहित जगह शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें जिससे कि गौशाला का निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके।नगरअध्यक्ष समन मलिक मंज़ूर प्रतिनिध मंजूर आलम खान व सभासदगण सूर्य देव इफ्तिखार अहमद इरफ़ान अहमद मुनव्वर अली माया देवी सभाजीत श्रीवास्तव रहमत अली शाहजहाँ चन्दू देवी मो मुस्लिम मो इक़बाल आदि ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *