Home > अवध क्षेत्र > खेत की रखवाली कर रहे युवक को बाघ ने बनाया निवाला, क्षतविक्षत शव मिला

खेत की रखवाली कर रहे युवक को बाघ ने बनाया निवाला, क्षतविक्षत शव मिला

बहराइच। बहराइच के कतर्नियाघाट के आम्बा गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक युवक को बाघ ने निवाला बना लिया। सिर धड़ से अलग क्षतविक्षत शव ग्रामीणों ने गेंहू के खेत से सुबह बरामद किया है। थाना सुजौली क्षेत्र में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आम्बा गांव में गेरुआ नदी से सटा गांव निवासी शाकिर अली पुत्र रफीक का खेत है। जिसमें गेंहू की फसल लगी हुई है। शाकिर अली ने खेत को गांव निवासी मुराली पासवान को बटैया पर दे रखा है। फसल को वन्यजीव आये दिन नुकसान पहुंचाया करते हैं। मुराली का बेटा 25 वर्षीय राकेश पासवान बीती रात खेत की रखवाली करने गया था। सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो घरवाले लोग उसे बुलाने के लिए खेत पहुंचे। जहां उसका क्षतविक्षत शव खेत में पड़ा मिला। सिर धड़ से अलग था। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी है। डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। रेंजर कतर्नियाघाट रामकुमार को दल बल के साथ घटना स्थल के लिए भेजा गया है। डीएफओ ने बाघ के हमले में युवक की मौत की पुष्टि की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के निकट अक्सर बाघ दिखता है । गांव निवासी अनीस खान, मेहताब खान, राजा, वसीम, जाफर और हमीद ने बताया कि पिछले दो दिनों से बाघ की दहाड़ लोगों के कानों में पड़ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *