Home > अवध क्षेत्र > सामाजिक परिवर्तन के लिए समाज में बदलाव का उत्साह झलकने लगा है : लक्ष्य

सामाजिक परिवर्तन के लिए समाज में बदलाव का उत्साह झलकने लगा है : लक्ष्य

लखमीपुर खीरी। लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत लखीमपुर खीरी के शिव कॉलोनी, मोहल्ला कमलापुर का दौरा किया और बहुजन समाज के लोगों के साथ एक भीम चर्चा की तथा इस अवसर पर उन्होंने लक्ष्य संगठन के नववर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए। बहुजन समाज के लोग जागरूक होने लगे हैं, समाज में बदलाव की चर्चाएं होने लगी हैं तथा लोग भी महापुरुषों के संघर्ष को आदर्श मानने लगे हैं, अंधविश्वास से विज्ञान की ओर समाज जाता दिखने लगा है, शोषण का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तत्पर है, संविधान की रक्षा व अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करता दिखने लगा है, सामाजिक परिवर्तन के आंदोलन में महिलाओं की अच्छी खासी संख्या दिखाई देने लगी है। वे सामाजिक कुरीतियों की बेड़ियों को तोड़ती दिख रही हैं तथा परम्पराओं के नाम पर रुकावटों से टकराने लगी हैं l बहुजन समाज शिक्षा के प्रति जबरदस्त जागरूक हो रहा है तथा समाज में जय भीम का उदघोष जोरों पर है अर्थात् सामाजिक परिवर्तन के लिए समाज में बदलाव का उत्साह झलकने लगा है l समाज में हो रहे इस बदलाव के लिए सामाजिक संगठनों की अहम भूमिका है जैसे लक्ष्य के कमांडर्स विशेषतौर से लक्ष्य की महिला कमांडर्स समाज को जागरूक करने के लिए दिन और रात जुटी हुई हैं यह बात लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने कही। लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने बताया कि लक्ष्य जल्दी ही देश भर में अपने सौ संपर्क कार्यालय खोलने जा रहा है ताकि सामाजिक आंदोलन को देश के गांव-गांव व घर-घर तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने बहुजन समाज के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि लक्ष्य संगठन एक सामाजिक संगठन ही नही है यह तो सामाजिक परिवर्तन का पहिया है जो कभी रुकने वाला नही है क्योंकि इसमें महापुरुषों के संघर्ष की ऊर्जा भरी हुई है l इस चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या के साथ रूबी सिंह, संध्या गौतम, आजाद कुमार, मालती देवी, शांति देवी, सुनीता गौतम, पिंटू गौतम व शैलेंद्र राजवंशी, धर्मेंद्र कुमार ने भी अपने बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *