Home > अवध क्षेत्र > गोपिया बैराज का डीएम ने किया निरीक्षण,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों से हुई रूबरू

गोपिया बैराज का डीएम ने किया निरीक्षण,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों से हुई रूबरू

बहराइच। जिले में संभावित बाढ़ क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से डीएम मोनिका रानी ने अधिकारियों के साथ मिहींपुरवा स्थित गोपिया बैराज का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान बैराज पर गोपिया, कन्जड़वा, सोंगवा, गौढ़हिया, पढरिया, मझगवां, सर्राकला, पुरैना रघुनाथ, करमोहना, लौकाही, जोगनिया, मटेही कला, सोहनी, बखारी इत्यादि ग्राम पंचायतों के मौजूद ग्राम प्रधानों से वार्ता कर बाढ़ के दौरान सामने आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि राहत एवं बचाव कार्यों हेतु कार्ययोजना तैयार की जा रही है। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि संभावित बाढ़ के दौरान जन-धन की हानि नही हो। डीएम से वार्ता के दौरान ग्राम प्रधानों ने कुछ मार्गों को ऊंचा कराने तथा जल भराव वाले क्षेत्रों में प्लेटफार्म निर्माण कराने तथा कटान प्रभावित ग्रामों हेतु कटान रोधी कार्ययोजना तैयार किए जाने का सुझाव दिया। डीएम ने मौके पर ही बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रभावित ग्रामों के सार्वजनिक उपयुक्त स्थान पर मनरेगा योजना के तहत ऊंचे प्लेट फार्म बनवाएं जाए। अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड को कटानरोधी कार्ययोजना तैयार करने तथा फिलहाल मनरेगा योजना से कटान रोधी कार्य कराए जाने का निर्देश दिया गया। सड़कों के उच्चीकरण के सम्बन्ध में डीएम ने कहा कि तकनीकी जांच के उपरान्त आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। डीएम ने ग्राम प्रधानों से कहा कि बाढ़ के दौरान लोगों को जागरूक किया जाए। जिससे क्षमता से अधिक लोग नावों पर सवार न हो। बाढ़ की सूचना प्राप्त होने पर समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाए। इस दौरान अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, उप जिलाधिकारी संजय कुमार, तहसीलदार अम्बिका चौधरी, बीडीओ अजीत प्रताप सिंह, उपायुक्त मनरेगा केडी गोस्वामी, एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *