Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > बिजली विभाग बकाया बिजली बिल के भुगतान मे जुटा

बिजली विभाग बकाया बिजली बिल के भुगतान मे जुटा

(बलरामपुर) बिजली बिल के बकाया भुगतान में जुटा महकमा बिजली बिल के बकाया भुगतान कराने को लेकर पावर कारपोरेशन महकमा पूरी तरह से जुट गया है ।विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली के बिलों के ब्याज में 100 प्रतिशत तक छूट देकर जमा करने की अपील कर रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं को भी  विलंबित भुगतान अधिभार इन ऐमनेस्टी योजना का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है ।योजना लागू होने से भारी संख्या में बकाएदारों को लाभ मिल रहा है ।एक्सईएन पावर कारपोरेशन विनय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कैबिनेट की बैठक में बकाया विद्युत उपभोक्ताओं के ब्याज में छूट देने का निर्णय लिया गया है। 15 अप्रैल से भी लंबित भुगतान अधिभार एमनेस्टी योजना शहरों वह ग्रामीण क्षेत्रों में लागू कर दी गई है ।शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में समान उपभोक्ताओं को बकाया बिल के ब्याज में 100 प्रतिशत  की छूट दी जा रही है। जबकि औद्योगिक कार्यक्षेत्र के लिए लेने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को 50% तक योजना का लाभ छूट के रूप में दिया जा रहा है ।शहरी क्षेत्रों में सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 31 मई तक ,ग्रामीण क्षेत्रों में 15 जून तक तथा औद्योगिक क्षेत्र  के लिए 15 मई तक योजना लागू रहेगी। एक्सईएन ने बिजली बिल के बकाया विद्युत उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की है। तहसीलवार विद्युत उपभोक्ता अपने-अपने उपखंडीय कार्यालय पंजीकरण करा कर बकाया भुगतान कर सकते हैं ।सदर तहसील में उपखंड अधिकारी के मोबाइल नंबर 9415 90 15 29, तुलसीपुर उपखंडीय अधिकारी के मोबाइल नंबर 9415 90 15 38 तथा उतरौला के उपखंडीय अधिकारी के मोबाइल नंबर 9415 90 15 26 पर फोन  करके योजना के बारे में पर्याप्त जानकारी हासिल कर सकते हैं ।रिपोर्टर संदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *