Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अवध ठेला एवं पटरी दुकानदार कल्याण सेवा समिति अयोध्या बुधवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी अयोध्या को सौंपेगी।

अवध ठेला एवं पटरी दुकानदार कल्याण सेवा समिति अयोध्या बुधवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी अयोध्या को सौंपेगी।

अयोध्या | अवध ठेला एवं पटरी दुकानदार कल्याण सेवा समिति अयोध्या दिनांक 11 सितंबर 2019 दिन बुधवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी अयोध्या को सौंपेगी। उक्त निर्णय समिति की रामकथा पार्क स्थित पार्किंग में बने मंदिर परिसर में संपन्न हुई बैठक में लिया गया ।बैठक की अध्यक्षता महंत सरजू दास ने की । बैठक को संबोधित करते हुए समिति के निदेशक यस, यन, बागी ने कहा कि आज सबसे खराब स्थिति ठेला- खोन्चा लगाने वाले पटरी दुकानदारों की है। अयोध्या नगर निगम बनने के इतने दिन बाद भी ठेला खोन्चा लगाने वाले दुकानदारों के लिए नगर निगम ने अभी तक वेंडिंग जोन्स कायम नहीं किए हैं, जिसके कारण पार्किंग व सड़क के किनारे ठेला-खोन्चा लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब दुकानदारों को पुलिसकर्मी आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं । यहां तक उनका सामान भी नष्ट कर दिया जाता है । ठेकेदारों को पैसा देने के बाद इन पुलिसकर्मियों को भी खुश रखना पड़ता है। नाराज होने पर ठेला वालों को पुलिसकर्मियों द्वारा मारा पीटा जाता है कभी- कभी उन्हें बंद भी कर दिया जाता है ।उत्तर प्रदेश की सरकार इन गरीबों पर कोई रहम नहीं कर रही है ।नगर निगम अयोध्या के मेयर व आयुक्त को चाहिए कि वे नगर क्षेत्र में वेंडिंग जोन्स कायम करके ठेला दुकानदारों को स्थान आरक्षित करा दें जिससे वे अपनी रोजी-रोटी चला सके। आए दिन उन्हें पुलिसकर्मियों और ठेकेदारों का कोप भाजन न बनना पड़े। बैठक में तमाम गरीब दुकानदारों ने शिकायत की कि उनके अभी तक राशन कार्ड नहीं बने हैं। उनके घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है।वृद्ध लोगों को वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन नहीं मिल रही है । चुनाव के समय क्षेत्रीय विधायक और सत्तापक्ष के तमाम लोग वोट मांगने आए थे, तरह – तरह के वादे किए किंतु चुनाव जीतने के बाद अपना चेहरा किसी ने नहीं दिखाया। ठेला खोन्चा वाले सभी गरीब लोग हैं और उन गरीबों को सरकार द्वारा घोषित किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है । समिति अपने द्वारा दिए जाने वाले ज्ञापन में इन सारी मांगों को शामिल करेगी। समय रहते सुनवाई न होने पर नगर निगम के जोनल कार्यालय अयोध्या में धरना- प्रदर्शन करने के लिए ये गरीब दुकानदार बाध्य हो जाएंगे । बैठक को समिति के अध्यक्ष पवित्र कुमार साहनी, विनोद कुमार गुप्ता, श्री राम, सुभाष पटवा ,अनिल सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। समिति ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक माह निर्धारित तिथि पर निश्चित रूप से बैठक होगी जिसमें सभी ठेला- खोमचा लगाकर दुकानदारी करने वाले गरीबों की समस्याओं से अवगत होकर समिति अधिकारियों से मिलकर उनका निराकरण कराएगी। समिति एक बृहद सम्मेलन भी शीघ्र आयोजित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *