Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में हिंदी पखवाड़ा-2022 का हुआ शुभारंभ

एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में हिंदी पखवाड़ा-2022 का हुआ शुभारंभ

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी 14-29 सितंबर, 2022 तक हिंदी पखवाड़ा-2022 धूमधाम से मनाया जा रहा है इस वर्ष राजभाषा हिंदी का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन-जन तक हिंदी के संदेश को पहुचाने के उद्देश्य से आज पूरे देश के हिंदी दिवस एवम् हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन अमित शाह, माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार द्वारा किया गया माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में सूरत, गुजरात में हिंदी दिवस एवं द्वितीय अखिल भारतीय राजभाषा दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है एवम् इसके तहत विभिन्न विचार गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं इस संदर्भ में परियोजना प्रमुख श्री बसुराज गोस्वामी ने हिंदी को प्रोत्साहन हेतु हिंदी दिवस एवम् हिंदी पखवाड़ा संदेश जारी करते हुए हिंदी की महत्ता पर अपने विचार रखे उन्होंने हिंदी भाषा को स्वेच्छा से अपनाने का आग्रह किया ताकि हम सभी मिलकर गौरवशाली हिंदी भाषा की सांस्कृतिक पहचान से देश की भाषाई संस्कृति को समृद्ध कर सकें उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली, हिंदी भाषा को शीर्ष पर बनाए रखने हेतु निरंतर अभिनव पहल करती रहेगी। हिंदी पखवाड़े के दौरान आवसीय परिसर में संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन कराए जाएंगे विद्युत गृह के कर्मचारियों एवं गृहणियों हेतु भी निबंध लेखन, भाषण, हिंदी सुझाव, हिंदी प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएँगी हिंदी पखवाड़ा-2022 का समापन दिनांक-29.09.2022 किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *