Home > अवध क्षेत्र > चकबंदी के नाम पर किसानों का हो रहा शोषण, शिव प्रकाश सिंह

चकबंदी के नाम पर किसानों का हो रहा शोषण, शिव प्रकाश सिंह

संवाददाता सत्यपाल सिंह
सीतापुर। हेमपुर ग्राम पंचायत परगना व तहसील सीतापुर, वर्तमान में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में घोर धांधली व किसानों का शोषण किया जा रहा है। यह बात भारतीय किसान मंच प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने आज उपरोक्त प्रकरण में जिला अधिकारी सीतापुर को ज्ञापन देने के बाद प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि बतौर उदाहरण गाटा संख्या 185 के कृषक रामगुलाम व रामनरेश पुत्रगण राम औतार व गाटा संख्या 203, रामचन्द्र पुत्र मोहन लाल की जमीन को सड़क में प्रर्दशित किया गया है। ऐसे अनेक कृषक है जिनके चक गलत तरीके से काटकर किसानों के साथ किया जा रहा अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि नियमों के विरुद्ध अपने स्वार्थ के लिए जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहे शोषण के विरोध में आर पार की निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी!जरूरत पड़ने पर भारतीय किसान मंच धरना प्रदर्शन और आंदोलन के लिए बाध्य होगा! युवा प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र राज ने कहा कि लघु और सीमांत किसानों के लिए हम सभी एक जुट होकर संघर्ष करेंगे! ज्ञापन देने वालों में अवध राम यादव, रामखेलावन, रामचन्द्र, गंगा राम, रामपाल, संजय, जगजीवन, रामकिशोर,शिवराम,शिव कुमार,विष्नु कुमार, छोटे लाल, विनोद आदि किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *