Home > अवध क्षेत्र > बंदियों से मिलने आने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जाये:- जिलाधिकारी

बंदियों से मिलने आने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जाये:- जिलाधिकारी

प्रतिदिन बंदियों के बैरिकों का निरीक्षण करें:- पुलिस अधीक्षक
फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करायें:- पुलकित खरे

हरदोई | जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आज अतिरिक्त पुलिस बल के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बंदियों के बैरिकों का सघन निरीक्षण करने के बाद जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि प्रतिदिन बंदियों के बैरिकों का निरीक्षण करें और बंदियों से मिलने आने वाले लोगों के सघन तलाशी लेने के बाद ही उन्हें अन्दर आने दिया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जेल के अन्दर लगे मेन्टल डिटेक्टिव के बारे में भी जेल अधीक्षक से जानकारी ली तथा निरीक्षण के दौरान बंदियों के बैरक से कोई भी आपत्ति जनक वस्तु नहीं पायी गयी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार सिंह, सीओ विजय राना आदि मौजूद रहे। इसके उपरान्त जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली सदर के निरीक्षण के दौरान निर्मित हो रहे कम्प्यूटर रूम, बंदीगृह को देखा तथा अपराध पंजिका आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि थाने पर आने वाले सभी फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति एवं गुणवत्ता पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि थाने के समस्त अभिलेख ठीक प्रकार रखे जाये और लम्बित शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में करायें। इस अवसर पर सीओ विजय राना, थानाध्यक्ष बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *