Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > किसान यूनियन के सामने झुकी सरकार तीनों कृषि कानून वापस लिया – घनश्याम वर्मा

किसान यूनियन के सामने झुकी सरकार तीनों कृषि कानून वापस लिया – घनश्याम वर्मा

अंबिका नंद त्रिपाठी
अयोध्या। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बाद किसानों ने लड्डू खाकर/ खिलाकर खुशी का इजहार किया उक्त अवसर पर भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा शहर के तिकोनिया पार्क में पंचायत करके हर्ष मनाया गया।
पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि कानून की वापसी की घोषणा की है जोकि सराहनीय कदम है किसानों की जीत है परंतु रद्द करने की प्रक्रिया लोकसभा व राज्यसभा में होना है लोकसभा और राज्यसभा में रद्द होने के बाद तथा एमएसपी पर कानून बनने के बाद पूरी तरह से खुशी मनाई जाएगी और किसानों की जीत पूरी होगी।
उक्त अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुमन पांडे, मंडल महासचिव श्री राम वर्मा, मीडिया प्रभारी फरीद अहमद में संयुक्त रूप से कहा कि अभी आधी अधूरी जीत हुई है जब तक पूरी जीत नहीं हो जाती अर्थात लोकसभा व राज्यसभा द्वारा कानून रद्द नहीं होते और एमएसपी पर कानून नहीं बनाए जाते तब तक आंदोलन चलता रहेगा।
आगामी 22 नवंबर को लखनऊ के इको गार्डन की किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी जनपद फैजाबाद से भारतीय किसान यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारी व किसान ट्रेनों से बसों से किसान महापंचायत में भाग लेंगे आगामी 26 नवंबर को किसान आंदोलन का 1 वर्ष पूरा होने पर गाजीपुर बॉर्डर नई दिल्ली में महापंचायत कर की जाएगी तथा 29 नवंबर को 500 किसान ट्रैक्टरों से लोकसभा तक जाएंगे जिसमें भी फैजाबाद के कार्यकर्ता भागीदारी सुनिश्चित करेंगे आज की पंचायत में जिला अधिकारी को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया आज की पंचायत में जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, शंकर पाल पांडे, शोभाराम यादव, राम अवध किसान, राम जन्म वर्मा, बाबूराम तिवारी, रामू चंद विश्वकर्मा ,नाथूराम यादव, मोहम्मद इस्लाम, अरविंद गोस्वामी, दानिश खान, कौसर अली खान, देवी प्रसाद वर्मा, लल्लू उपाध्याय ,अजय यादव, राकेश वर्मा, बैजनाथ निषाद, वीरेंद्र पांडे ,लीलावती, उर्मिला देवी ,राजेंद्र प्रसाद वर्मा, निर्मला देवी, अनुपा, कांति देवी, नफीसा खान सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *